लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

PM मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास, जनसभा में दिया ‘यूपी+योगी बहुत है उपयोगी’ का नारा

पीएम मोदी ने कहा कि अब माफियों पर बुलडोजर चलता है तो उनको पालने वालों को भी दर्द होता है। उन्होंने नारा भी लगवाया ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कल ही यहां की मिट्टी में जन्मे रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और रौशन सिंह का शहादत दिवस है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर है जब हम गंगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो रहा है। यह काम यहां की महान विभूतियों को समर्पित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। साथ ही विकास को नयी दिशा और गति मिलेगी। वह दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी। विकास के ये काम राज्य के लिए वरदान साबित होंगे।
पहले सिर्फ कागज पर शुरू होती थी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पहले जनता के पैसे का कैसे इस्तेमाल होता था वह आप सबको याद है। पहले ऐसी परियोजनाएं सिर्फ कागज पर शुरू होती थी ताकि पिछली सरकारों को चलाने वाले लोग अपनी तिजोरी भर सकें। अब यूपी में भेदभाव नहीं होता, सबका विकास होता है। गरीब कल्याण के लिए पहले चिंता नहीं होती थी। प्रदेश में विकास तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है। यह राजमार्ग आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा और विकास की इस प्रक्रिया में सबका सहभाग सुनिश्चित करेगा।
1639821734 ganga
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीब कल्याण के काम करने वाली सरकार बनी है। गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार ने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को देश की विरासत से और विकास दोनो से दिक्कत है। इन लोगों को काशी में विश्वनाथ धाम बनने और अयोध्या में राम मंदिर बनने से दिक्कत है। ये लोग तो भारत के वैज्ञानिकों के हाथों से बनी वैक्सीन को भी कटघरे में खड़ कर देते है। पिछली सरकारों में व्याप्त अराजकता के बारे में मोदी ने कहा कि यूपी में कब कहाँ दंगा हो जाए कोई नहीं जनता था। 
UP + योगी बहुत है UP योगी
उन्होंने कहा कि अब माफियों पर बुलडोजर चलता है तो उनको पालने वालों को भी दर्द होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने नारा भी लगवाया ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’।  5 साल पहले राज्य के कुछ इलाकों में ही बिजली मिलती थी। तब बिजली खोजने पर भी नहीं मिलती थी। आज यूपी में सबका भला  होता है। पहले जनता के पैसों का दुरुपयोग होता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप याद करिए पांच साल पहले का हाल, राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में करीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर जिले को पहले से कई गुना ज्यादा बिजली दी जा रही है।
UP का सबसे लंबा होगा गंगा एक्सप्रेस-वे 
पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, गंगा एक्सप्रेस-वे राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।