PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी किसान सम्मेलन के लिए आज वाराणसी जाएंगे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी किसान सम्मेलन के लिए आज वाराणसी जाएंगे

PM Modi Varanasi Visit: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर जाएंगे। पीएम का यह दौरा पूरी तरह से किसानों को समर्पित है। पीएम नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे वाराणसी के एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्‍टर से मेंहदीगंज सभा स्थल में पहुंचेंगे। इसमें किसान संवाद कार्यक्रम में वह देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में DBT के तहत 20 हजार करोड़ से ज्‍यादा की पीएम किसान सम्‍मान निधि जारी करेंगे। यह 17वीं किस्‍त होगी। पीएम मोदी किसानों से संवाद करेंगे। उनके उगाए उत्‍पादों को देखने स्‍टॉल पर जाएंगे। 21 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात करेंगे।

इस कार्यक्रम के दौरान सभी किसान भगवा टोपी में नजर आएंगे। पीएम मोदी किसानों और महिलाओं के समूह को 300 आवास देंगे। 167 किसान सखी को प्रमाण पत्र देंगे। ये महिलाएं ऑर्गेनिक फार्मिंग करती हैं। पीएम मोदी मेहंदीगंज से पुलिस लाइन आयेंगे जहां से विश्वनाथ मंदिर और कल भैरव मंदिर बाई रोड जाएँगे। इस दौरान मिनी रोड शो की भी झलक दिखेंगी। पूरे रास्ते पीएम के स्वागत के लिए जोरों-शोरों से तैयारीयों चल रही है। तो पीएम भी गाड़ी के अंदर से हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काशी की जनता भी जुटी है। भाजपा कार्यकर्ता बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ ही मेहंदीगंज ग्राम सभा स्थल पर भव्य स्वागत करेंगे। पुलिस लाइन से लेकर दशाश्वमेध घाट व विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर चार तक पूरे यात्रा मार्ग में काशीवासियों संग भाजपा कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ा, डमरू दल के साथ शंखनाद एवं गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर पीएम का जोरदार स्वागत करेंगे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।