UP : प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज पर सियासत शुरू, अखिलेश यादव ने बोला BJP पर हमला

Prayagraj Student Protest: यूपीपीएससी परीक्षा के शिड्यूल को लेकर प्रयागराज में बवाल मचा है। आज छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
UP : प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज पर सियासत शुरू, अखिलेश यादव ने बोला BJP पर हमला
गूगल।
Published on

UPPSC Student Protestin Prayagraj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा पीसीएस (PCS) 2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ (RO ARO) 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के दो दिवसीय शिड्यूल के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं!हम फिर दोहराते हैं-नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

आयोग के बाहर धरने पर बैठे थे छात्र

दरअसल, दो दिवसीय परीक्षा के खिलाफ सुबह सैकड़ों प्रतियोगी आयोग के बाहर धरने पर बैठे थे। इन पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है। छात्रों का कहना है कि दो दिन के बजाय परीक्षा एक दिन ही कराई जाए।

छात्रों ने तोड़ी बैरिकेडिंग तो पुलिस ने भांजी लाठियां

प्रतियोगियों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवान तैनात थे। आयोग जाने वाले रास्ता को ब्लॉक कर आवागमन रोका गया। इसके कुछ देर बाद छात्र बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ गए। बता दें, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात दिसंबर और आठ दिसंबर एवं आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को होनी है। दो दिवसीय परीक्षा के निर्णय और नॉर्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में छात्रों आंदोलन शुरू हुआ है।

आंदोलन जारी रहेगा

छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग एक दिवसीय परीक्षा कराने का नोटिफिकेशन नहीं निकालता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com