लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

अग्निपथ : UP में विरोध-प्रदर्शन जारी, जौनपुर में रोडवेज बसों पर पथराव, कई वाहनों को लगाई गई आग

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। वहीं जौनपुर में उपद्रवियों ने रोडवज बसों में जमकर तोड़फोड़ की।
जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल व लाला बाजार के बीच सवा घंटे तक दो सौ से अधिक युवकों ने जमकर बवाल काटा। सड़क पर लाठी डंडा लेकर उतरे इन युवाओं ने रोडवेज की बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सिकरारा तथा बक्शा सहित कई क्षेत्रों ने पुलिस बल तैनात किए गए हैं। यहां पर उपद्रवियों ने थाने में खड़ी गाड़ियों को तोड़ा। 
फूंकी दरोगा की बुलेट
सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर- प्रयागराज मार्ग पर अग्निपथ का विरोध करने वाले उपद्रवियों ने शनिवार को लालाबाजार से लेकर बरगुदर पुल तक जमकर उत्पात मचाया। सिकरारा थाने के दरोगा की बुलेट व कोबरा की मोटरसाइकिल फूंक दिया। इसके साथ ही मछलीशहर थाने की सरकारी जीप व दो रोडवेज की डिपो सहित आधा दर्जन निजी वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। 
पत्थरबाजी में दो सिपाही घायल
उपद्रवियों की पत्थरबाजी में दो सिपाही भी घायल हुए। यहां पर लगभग दो घंटे तक हंगामा चला, इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंचे तो उपद्रवी फरार हो गए। जौनपुर के ही बदलापुर के पूरामुकुंद गांव के पास उपद्रवियों ने लखनऊ से वाराणसी जा रही चंदौली डिपो की बस से यात्रियों को नीचे उतारकर बस में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी।
1655545769 bus
बदलापुर के इंदिरा चौक से पश्चिम फत्तूपुर गांव के पास पुलिस व उपद्रव कर रहे लोगों के बीच मुठभेड़ हो गयी। एक तरफ से उपद्रव करने वाले पत्थर चला रहे थे तो दूसरी ओर से पुलिस वाले आंसू गैस के गोले के साथ साथ रबड़ वाली बुलेट भी चलाई गई। 
जौनपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जौनपुर के नाला बाजार में करीब 250 लड़को ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। गांव गांव से लोग आ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था ठीक है लेकिन गांव से आने के कारण ऐसा हो रहा। जांच की जा रही कुछ चिन्हित भी हुए हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।
चंदौली में रेलवे स्टेशन पर पथराव
चंदौली के कुचमन रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों ने कुचमन रेलवे स्टेशन पर पथराव के बाद तोड़फोड़ की। इन सभी ने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में स्टेशन मास्टर कार्यालय और केबिन में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही कुचमन स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग पर भी उपद्रवियों ने बवाल किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों के जान की परवाह किए बगैर पथराव कर वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
ज्ञात हो कि अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अनुबंध के आधार पर जवानों की भर्ती की जाएगी, जिसके बाद उनमें से 75 प्रतिशत को पेंशन के बिना अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी जाएगी। शेष 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए बरकार रखा जाएगा। इन जवानों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस कदम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलगाड़ियों को जला दिया और सड़कों को अवरुद्ध कर योजना को वापस लेने की मांग की।
अलीगढ़ में 500 पर केस दर्ज
अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ बवाल को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। अलीगढ़ पुलिस ने 66 नामजदों सहित करीब 500 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने अब तक 40 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उपद्रवियों के फोटो भी जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।