उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की खदानों में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि ‘क्या यही हमारे सपनों का भारत है।’ दरअसल, एक खबर के मुताबिक चित्रकूट की खदानों में कुछ रुपयों के लिए नाबालिग लड़कियों को अपने जिस्म का सौदा करना पड़ता है।
राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार। इन बच्चियों ने ज़िंदा रहने की ये भयावह क़ीमत चुकाई है। क्या यही हमारे सपनों का भारत है?’’
कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, चित्रकूट में खदानों में काम करने को मजबूर गरीब परिवारों की नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से यौन शोषण किया जा रहा है।अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार...
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 9, 2020
इन बच्चियों ने ज़िंदा रहने की ये भयावह क़ीमत चुकाई है।
क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है?https://t.co/JGKnU8mdmr