उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच गठबंधन की खबरें तेज हैं। बीजेपी की पूर्व सहयोगी पार्टी सुभासपा और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के "भागीदारी संकल्प मोर्चा" गठबंधन में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर सामने आ रही खबरों को संजय सिंह ने खारिज कर दिया है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की बैठक की खबरों को फर्जी बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल से ओम प्रकाश राजभर की मीटिंग के बारे में जो भी ख़बर प्रकाशित हो रही है वो झूठी और बेबुनियाद है।
इसके साथ ही उन्होंने भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन पर बोलते हुए कहा, ओम प्रकाश राजभर झूठ बोल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की उनसे कोई मुलाक़ात तय नहीं हुई है। और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है। मीडिया वालों से अनुरोध है ऐसी कोई भी ख़बर चलाने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें।O P राजभर जी झूठ बोल रहे हैं। केजरीवाल जी की उनसे कोई मुलाक़ात तय नहीं हुई है। और ना ही उनसे किसी तरह का गठबंधन हो रहा है। https://t.co/oXBuazYEpt
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 13, 2021
दरअसल, सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी। राजभर ने कहा कि वह 17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और इस दौरान आम आदमी पार्टी से भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी।
राजभर के दावे पर AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा था कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में 8 पार्टियां शामिल हैं, इस मोर्चा के संयोजक ओम प्रकाश राजभर हैं और यूपी में हमारा लक्ष्य बीजेपी को सत्ता में आने से हरहाल में रोकने है, ऐसे में भागीदारी मोर्चा के साथ अरविंद केजरीवाल आते हैं तो उनका स्वागत है।