श्रृंगार गौरी विवाद : भारी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

श्रृंगार गौरी विवाद : भारी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू

ज्ञानवापी में शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए आज सुबह एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है।

वाराणसी की ज्ञानवापी में शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए आज सुबह एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है। शनिवार सुबह ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर, उनके सहायक, वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में पहुंच गए हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा पर DCP आर.एस. गौतम ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और अच्छी तरह से दर्शन भी हो उसके लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। सभी दर्शनार्थी अच्छे से दर्शन कर रहे हैं और सभी को अच्छी सुविधा भी दी जा रही है। मस्जिद के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद रखा गया है।
1652501343 gyanwapi
ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ धाम के करीब स्थित है और स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति मांगने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही है ।बता दें कि, स्थानीय कोर्ट ने गुरुवार को सर्वे को लेकर अपना आदेश सुनाया था। 
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी को ओर से दी गई ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को तत्काल रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने कमेटी को आश्वासन दिया है कि, वे बाद में इस मामले पर सुनवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + sixteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।