लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

वाराणसी में टंडन की चेतावनी, मार्च बाद सीवर ‘ओवरफ्लो’ पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन बुधवार को यहां अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि मार्च 2020 के बाद वाराणसी की सड़क पर सीवर ‘ओवरफ्लो’ नहीं दिखना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन बुधवार को यहां अधिकारियों से कठोर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि मार्च 2020 के बाद वाराणसी की सड़क पर सीवर ‘ओवरफ्लो’ नहीं दिखना चाहिए। 
श्री टंडन ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली और कहा कि समयबद्ध कार्य पूर्ण कर लें ताकि किसी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लेने की जरूरत नहीं पड़। 
उन्होंने अधिकारियों हिदायत दी कि वे जनप्रतिनिधियों के सुझाव एव पत्रों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें तथा संबंधित जनप्रतिनिधियों को प्रगति के बारे में अवगत कराएं। 
नगर विकास मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को फटकार लगायी। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़कों पर जगह-जगह सीवर ‘ओवरफ्लो’ होने की शिकायत पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। 
शहर की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने के लिए उन्होंने जलकल के अधिकारियों को 31 जनवरी तक टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण करने के साथ ही 31 मार्च तक शहर की सीवर व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद शहर के किसी भी सड़क पर सीवर ओवरफ्लो की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जाएगी। 
श्री टंडन ने जलकल के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अब बहानेबाजी नहीं चलेगी। बैठक में एमएलसी लक्ष्मण आचार्य द्वारा बीएचयू मालवीय मूर्ति के पास एवं ट्रामा सेंटर से गंगा की ओर जाने वाले मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो होने तथा सड़कों पर गंदगी का ढेर होने की जानकारी पर नगर विकास मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आज ही मौका मुआयना कर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं और संबंधित जनप्रतिनिधि को इससे अवगत भी कराएं। 
नगर विकास मंत्री ने बताया कि वाराणसी नगर निगम के पास 125 करोड़ की धनराशि पड़ हुआ है। इससे सभी कच्ची गलियां बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पूरे प्रदेश में नगर निगम में 4000 करोड़ की धनराशि बची हुई है। 
स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान नगर विकास मंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि यहां पर समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। शहर की सफाई व्यवस्था, सीवर एवं पेयजल कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा नगर आयुक्त को किए जाने का निर्देश दिया। 
बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर, नगर आयुक्त गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी के अलावा जल निगम, जलकल एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 19 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।