जनता ने भाजपा का नया अर्थ ‘भागती जनता पार्टी’ निकाला : अखिलेश

नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे ‘खजांची’ की फोटो टैग करते हुए लिखा, ”प्रधान जी, इस पहचाना क्या ? यह वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था।
जनता ने भाजपा का नया अर्थ ‘भागती जनता पार्टी’ निकाला : अखिलेश
Published on

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि जनता ने भाजपा का नया अर्थ 'भागती जनता पार्टी' निकाला है । अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "आपने भी कुछ नया सुना क्या ? सुना है जनता ने भाजपा का नया अर्थ निकाला है 'भागती जनता पार्टी'।" उन्होंने कहा, "…क्योंकि प्रधान जी प्रेस वार्ता से भागते हैं, उनके नेता पत्रकारों के सवालों से भागते हैं और उनके कार्यकर्ता 15 लाख रूपये तथा रोज़गार माँगती जनता को देखकर भागते हैं।"

अखिलेश ने एक अन्य ट्वीट में नोटबंदी के दौरान पैदा हुए बच्चे 'खजांची' की फोटो टैग करते हुए लिखा, "प्रधान जी, इस बच्चे को पहचाना क्या ? यह वही खजांची है, जो नोटबंदी की लाइन में पैदा हुआ था।" उन्होंने कहा ''अब यह (बच्चा) भी ज़िद कर रहा है कि हम भी भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेंगे तो हमने कहा कि बेटा, अभी तुम बहुत छोटे हो और वैसे भी, जो तुम्हारे साथ बुरा करे, उसके साथ बुरा करना अच्छी बात नहीं है।''

गौरतलब है की पीएम मोदी आज वाराणसी में रोड शो करेंगे। जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पीएम पर निशाना साधा। मायावती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह आजाद और बेपरवाह घूम रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com