काशी विश्वनाथ मंदिर को एक श्रद्धालु ने 37 किलोग्राम सोने से परत दान किया है।उत्तर प्रदेश के स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर 37 किलोग्राम सोने से परत चढ़ाने का काम पूरा हो गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार अब गर्भ गृह के चारों चौखटों से चांदी की परत हटा कर उन पर सोने की परत चढ़ाई जायेगी।
बाबा विश्वनाथ के एक भक्त ने गुप्त दान
मंडलायुक्त तथा काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के अनुसार, बाबा विश्वनाथ के एक भक्त ने गुप्त दान के रूप में सोना देने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने बताया कि भक्त के पहचान उजागर ना किये जाने की शर्त की वजह से उनका नाम गुप्त रखा जा रहा है।जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन में हालांकि कोई भी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा पर यहां कुछ खबरों में कहा गया है कि मंदिर के गर्भ गृह में लगाया जाने वाला सोना, दक्षिण भारत के एक श्रद्धालु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के वजन के बराबर दान दिया है।
प्रशासन की ओर से यह खुलासा भी नहीं किया गया कि कितना सोना उन्हें दान में मिला है। प्रशासन के मुताबिक गर्भ गृह की दीवारों पर स्वर्ण परत चढ़ाने में करीब 37 किलोग्राम सोने का उपयोग किया गया।
पूर्व मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कई वर्ष पूर्व मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए एक खाका तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने गर्भ गृह की दीवारों को सोने की परत का अतिरिक्त भार सहने योग्य नहीं माना था, जिस वजह से उस समय इस कार्य को रोक दिया गया।मंदिर प्रशासन के अनुसार, गर्भ गृह की दीवारों को स्वर्ण मंडित करने में 10 सदस्यीय कारीगरों की टीम ने काम किया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह की दीवारों पर चढ़ाई गई 37 किलो सोने की परत

बड़ी खबर
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, सेना कैंप में घुस रहे 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
आज का राशिफल (11 अगस्त 2022)
हर घर तिरंगा अभियान : शौर्य चक्र से सम्मानित सिपाही औरंगजेब की मां ने अपने घर पर फहराया 'तिरंगा'
दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती , वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए
माकपा ने 'मुफ्त उपहार' वाले बयान को लेकर PM मोदी पर निशाना साधा
कांग्रेस ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में संजय राठौर को शामिल किए जाने को लेकर BJP पर साधा निशाना
High Court में जनहित याचिका : याददाश्त खो चुके हैं सत्येंद्र जैन, विधानसभा और मंत्रिमंडल से अयोग्य घोषित किया जाए
केजरीवाल ने गुजरात में सत्ता में आने पर महिलाओं को 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का किया ऐलान
ISRO ने गगनयान से जुड़ा LEM परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया
Corbevax Corona Vaccine : केंद्र सरकार ने वयस्कों को कॉर्बेवैक्स की बूस्टर खुराक देने को दी मंजूरी
Advertisement