ट्रैफिक कर्मियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए लिया यमराज का रूप

ट्रैफिक कर्मियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए लिया यमराज का रूप
Published on

सड़कों पर सड़क दुर्घटनाओं की तादाद आजकल काफी ज्यादा हो रही है। जहां इसको रोकने के लिए कई कानून नियमों को लागू भी किये गयाे हैं । लेकिन अभी भी वही हाल है। और यही कारण है की ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए नए नए नियम निकालती है। आपको बता दें की सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवम्बर के महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। और इसी कारण यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के लोग यमराज बनकर लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए।

Highlights:

यमराज का रूप लेकर ट्रैफिक कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक
⦁ यातायात माह के दौरान काटे गए 5253 चालान
⦁ नवंबर के महीने को मनाते हैं यातायात माह के रूप में

यातायात माह के दौरान काटे गए 5253 चालान

इस दौरान 5253 चालान काटे गए। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, मैट्रों स्टेशन सैक्टर 52, गढी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

कार्यवाही करते हुए 10 बसों को किया सीज

सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर के निकट सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com