BREAKING NEWS

राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾

गोरखपुर में पेड़ बना खूनी संघर्ष की जड़, मां-बेटे की बेरहमी से हुई हत्‍या

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इस हद तक बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की हत्या कर दी। दरअसल, राजेश दुबे और अरविंद दुबे के बीच कुछ महीनों से संपत्ति विवाद चल रहा था। इसी को लेकर राजेश ने रविवार को अरविंद की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दी है। संपत्ति से जुड़ा ये विवाद गगहा क्षेत्र के पोखरी गांव का है। जहां अरविंद दुबे और राजेश दुबे सगे भाई हैं। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अरविंद दुबे ने महुआ का एक पेड़ बेच दिया था। पेड़ काटने के लिए मजदूर आ गए। 

मजदूर पेड़ काट ही रहे थे कि मौके पर पहुंचे अरविंद के भाई राजेश ने पेड़ को अपने हिस्‍से में बताते हुए उन्‍हें रोक दिया।  इस पर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। थोड़ी देर में मारपीट होने लगी। दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गगहा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर पहुंचाया। उनका मेडिकल कराकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

पेड़ को लेकर शुरू हुआ ये विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और दो लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या में फावड़े का भी इस्तेमाल हुआ है। पुलिस ने फावड़ा बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फावड़े को कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निर्मम हत्या की इस वारदात में मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।