उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार शूटरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है।और एसटीएफ ने छापेमारी तेज कर दी है।बता दें इस कड़ी में अब प्रयागराज पुलिस शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे चौक स्थित बान वाली गली में एक घर में छापा मारा। यह घर उमेश हत्याकाण्ड में पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम के करीबी का है। यहां कुछ दिन पहले एसटीएफ भी पहुंची थी।
आपको बता दें कि हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ के निशाने पर मुख्य रूप से अतीक अहमद का बेटा असद और घटना के समय बम फोड़ने वाला गुड्डू मुस्लिम है। असद और गुड्डू मुस्लिम लखनऊ में अक्सर साथ देखे जाते थे। हत्या के कुछ दिन पहले से दोनों में निकटता और बढ़ी थी। उस समय कोई इसकी वजह नहीं समझ पाया था।
दरअसल, मुठभेड़ में मारे गए अरबाज को फूफा वाहिद ने दी थी शरण जब राजूपाल हत्याकाण्ड के गवाह उमेश व उनके गनर की सरेआम हत्या कर दी गई और वीडियो फुटेज में असद, गुड्डू मुस्लिम भी दिखे। तब लोगों को इस निकटता का मतलब समझ में आया। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुड्डू ने हत्या से कुछ दिन पहले एक नया नम्बर लिया था। इसकी काल डिटेल में ही लखनऊ के कई तीन-चार लोगों के नम्बर मिले थे। इनमें से दो लोग घरों से फरार है।