केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज आजमगढ़ में राजकीय कॉलेज का आधारशिला रखी। कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान आजमगढ़ कट्टरपंथ के लिए जाना जाता था, लेकिन अब आजमगढ़ शिक्षा के लिए जाना जाएगा।
गृहमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, जिस आजमगढ़ को दुनिया भर में सपा शासन के अंदर कट्टरवादी सोच और आतंकवाद के पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है। अब आजमगढ़ शिक्षा के लिए जाना जाएगा। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को महाराजा सुहेलदेव के नाम पर बनने वाले विश्वविद्यालय का नाम देने का सुझाव देना चाहता हूं।
राजभाषा सम्मेलन : अमित शाह बोले-हिन्दी और स्थानीय भाषाओं के बीच में कोई अंतर्विरोध नहीं
उन्होंने कहा, सीएम योगी के नेतृत्व में 'माफिया-राज' खत्म हुआ है। आजमगढ़ इसका उदाहरण है। कैराना से लोग पलायन कर रहे थे। बेटियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती है। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। अब यहां कानून का राज है।
सपा और मोदी का JAM
अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने एक JAM लाया है जिससे भ्रष्टाचार विहीन खरीद हो सके। JAM का अर्थ है, J- जन धन बैंक खाते, A- आधार कार्ड और M- हर आदमी को मोबाइल। समाजवादी पार्टी ने भी JAM लाया है और उसका अर्थ है, J - जिन्ना, A- आजम खान और M- मुख्तार है। ये लोग यूपी का भला नहीं कर सकते।
10 यूनिवर्सिटी बनाने का काम हुआ पूरा
अमित शाह ने कहा, हमने 2017 में अपने घोषणा पत्र में कहा था कि 10 नए यूनिवर्सिटी बनाएंगे। आज 10 यूनिवर्सिटी बनाने का काम पूरा हो चुका है। 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का हमने वादा किया था, ये वादा भी हमने पूरा किया है। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी जी ने कई परिवर्तन किए हैं।