समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा चुनावों में उतरने की तैयारी में है। वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद अखिलेश के पास दो से तीन सीटों का विकल्प है। लेकिन अभी तक साफ़ नहीं है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा के इस दांव पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सपा प्रमुख द्वारा पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर केंद्रीय नक़वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता कभी कहीं से भी कमीशन, भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी। दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग चल रही है। वो चाहते हैं कि उन्हें सत्ता की ताक़त मिले और वे फिर से पहले की तरह की आराजकता शुरु कर सकें।
भरे मन से चुनाव लड़ने जा रहे हैं अखिलेश : मोहसिन रजा
वहीं योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वो मन से चुनाव तो नहीं लड़ने जा रहें बल्कि वो भरे मन से चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्योंकि BJP ने CM योगी जी और उपमुख्यमंत्री केशव जी को चुनाव लड़ाने की बात की, जिसके बाद उनके पार्टी के सदस्यों ने भी उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया होगा कि आप चुनाव क्यों नहीं चुनाव लड़ेंगे? मोहसिन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वो चुनाव लड़ना पसंद भी करते हैं क्योंकि मैदान में जाने वाले लोग हमेशा मैदान में ही दिखते हैं।
अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरने वाले हैं, यदि वह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें लोकसभा की सदस्यता छोड़नी होगी। गौरतलब है कि अखिलेश खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक मजबूत विकल्प मान रहे हैं। अखिलेश के पास आजमगढ़ के अलावा कन्नौज से या फिर इटावा सीट भी विकल्प हो सकती है। कई चुनावी जनसभाओं में अखिलेश ने दावा किया है कि सपा यूपी चुनाव 2022 में 400 से ज्यादा सीटें भी जीत सकती है।
BJP ने मुलायम परिवार में लगाई बड़ी सेंध, भगवा दल में शामिल हुईं अपर्णा यादव