BREAKING NEWS

राहुल गांधी द्वारा जिन्ना की "मुस्लिम लीग" को "धर्मनिरपेक्ष" पार्टी कहने पर किरण रिजिजू ने कसा तंज, कहा- "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण"◾राजस्थान सरकार के महंगाई राहत शिविरों की देशभर में होने लगी चर्चा◾तमिलनाडु में अमूल के दूध की एंट्री पर विवाद, CM स्टालिन के पत्र को लेकर अन्नामलाई और टीआरबी राजा के बीच सियासी घमासान तेज◾PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई◾उत्तर प्रदेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी◾प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए मुख्य स्नान पर्वों की तारीखों की घोषणा के साथ उलटी गिनती शुरू◾Horoscope June 2023: इन तीन लोगों के लिए जून ला रहा है अशुभ संकेत, हो जाए सर्तक◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला TMC, NCP समेत कई दलों का साथ ◾आज का राशिफल (02 जून 2023)◾एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री से की मुलाकात◾जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : ब्रज भूषण◾दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾

महिला ग्राम प्रधानों को गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रशिक्षित करें विश्वविद्यालय: आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को विश्‍वविद्यालयों को महिला ग्राम प्रधानों को गांवों के चौमुखी विकास के लिए प्रशिक्षण की जिम्‍मेदारी सौंपते हुए कहा कि अभी तक जो महिलाएं केवल घर का काम करती थीं। अब वे ग्राम प्रधान बनी हैं, इसलिए ग्राम सभा से जुड़े समस्त विकास कार्यों की जानकारी उन्हें देने के लिये विश्वविद्यालय अपने महिला अध्ययन केंद्रो के माध्यम से प्रशिक्षण दें, ताकि वे अपनी ग्राम सभा के प्राथमिक स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ कर सकें।

राजभवन से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली तथा बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में महिला प्रधान निर्वाचित हुईं हैं, उन्हें विश्वविद्यालय से जोड़ें तथा प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की उन्हें जानकारी देकर ग्राम सभा के विभिन्न कार्यों जैसे टीकाकरण, शिक्षा, पोषण, स्वावलंबन और स्वच्छता के लिये प्रेरित करें, ताकि वे अपनी ग्राम सभा का चौमुखी विकास कर सकें।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रशिक्षण मिलने से नवनिर्वाचित महिला प्रधान सरकारी योजनाओं का लाभ अपनी ग्राम सभा में लोगों को दिला सकेंगी और इसके साथ ही अपनी ग्राम सभा को क्षयरोग एवं कुपोषण मुक्त करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगी। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय महिलाओं को केवल कृषि कार्यों की ही जानकारी देते हैं, उन्हें कृषि के साथ-साथ ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं तथा योजनाओं की भी जानकारी दें, ताकि वे अपने गांव में उन्हें लागू कर सकें।