BREAKING NEWS

PM ने असम की पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, पूर्वोत्तर की अनदेखी के लिए पिछली सरकारों को घेरा ◾16 साल की लड़की के साथ हुई हैवानियत पर बोलीं स्वाति मालीवाल, 'सब हदें पार हो गई मैंने इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा'◾terror funding case: मौत की सजा की मांग वाली NIA याचिका पर दिल्ली HC ने यासीन मलिक को जारी किया नोटिस◾दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से यात्रा कर रहे श्रीलंकाई नागरिको के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की ◾व्यक्तिगत निदेशकों के हितों का टकराव नहीं होना चाहिए - RBI गवर्नर ◾2024 लोकसभा चुनाव के लिए AAP से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : दिल्ली कांग्रेस◾दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त: साहिल ने 16 साल की लड़की को चाकुओं से गोदा, मौत ◾पीएम मोदी ने साधा निशाना, कह- 'पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक पूर्वोत्तर के लोगों को विकास से वंचित रखा'◾तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी◾Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾दिल्लीआबकारी नीति घोटाले में ED ने किया खुलासा, सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित◾

UP: शाहजहांपुर में अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला अदालत परिसर में एक वकील की गोली मारकर की गई हत्या के बाद अधिवक्ताओं ने मंगलवार को शोक सभा की और अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर हत्या के आरोपी सुरेश गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ने उसके ऊपर गंभीर धाराओं में 24 मुकदमे कर रखे हैं तथा उसके विरुद्ध 300 से ज्यादा प्रार्थना पत्र दिए थे। आरोपी गुप्ता ने कहा कि ऐसे में उसने तमंचा लिया और सही मौका देखकर सिंह को गोली मार दी।

आरोपी कबूल कर चुका है अपना गुनाह

गौरतलब है कि जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने एक दूसरे अधिवक्ता सुरेश गुप्ता को शाम को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने पत्रकारों के सामने अपना गुनाह कबूल भी किया था।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) न्यायालय परिसर की तीसरी मंजिल पर स्थित कार्यालय में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि सिंह के लिये आज शोक सभा हुई और इसके बाद तय किया गया है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा बढ़ाई जाए और न्यायालय परिसर में बिना पहचान-पत्र देखे किसी को प्रवेश ना दिया जाए।

काला कोट पहनकर दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि अपराधी भी काला कोट पहनकर न्यायालय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं और वह लोग ही घटना को अंजाम देते हैं। त्रिवेदी ने बताया कि बार काउंसिल के सचिव प्रशांत सिंह अटल ने शाहजहांपुर की घटना के विरोध में प्रदेश के न्यायालयों में पत्र भेजकर अवगत कराया है कि 20 अक्टूबर को अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।

इसी बीच अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की हत्यारोपी सुरेश गुप्ता ने पत्रकारों को बताया, “मेरे ऊपर सिंह ने चोरी, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास आदि समेत 24 मुकदमे दर्ज करा रखे हैं और जो भी मुकदमा न्यायालय से खत्म हो जाता है उसे यह पुनः चालू करवा देता था।” आरोपी सुरेश ने बताया, “सिंह ने 300 से ज्यादा प्रार्थना पत्र मेरे विरुद्ध दे रखे हैं...ऐसे में मैंने परेशान होकर एक तमंचा लिया और सही मौका देख कर अधिवक्ता को गोली मार दी।”