BREAKING NEWS

संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾शाहबाद डेयरी हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम से हुए कई खुलासे ◾'हम पटरियों को बहाल करने पर काम कर रहे हैं' - केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ◾

'सुरक्षा जहां, बेटीयां वहां', BJP ने अपर्णा यादव और संघमित्रा मौर्य को बनाया नई पोस्टर गर्ल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले यादव परिवार की छोटी बहु अर्पणा यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। भगवा दल में एंट्री लेते ही बीजेपी ने महिला सुरक्षा पर केंद्रित एक पोस्टर में अर्पणा को जगह दी। 'सुरक्षा चक्र' शीर्षक वाले इस पोस्टर में अपर्णा यादव और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य हैं, जिनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी छोड़ दी थी। 

कैप्शन में लिखा है, 'सुरक्षा जहां, बेटीयां वहां'। पोस्टर को प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा कांग्रेस के अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में बताया गया है - 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं।' इस बीच, बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने उन लोगों पर निशाना साधा जो उनके पिता के एसपी में जाने को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका आज ज्वाइन कर सकती हैं BJP, टिकट नहीं मिलने से हैं नाराज

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संस्कार अच्छा शब्द है, लेकिन किसके पास है? एक हफ्ते पहले एक पिता ने पार्टी बदली और बेटी को खरी खोटी सुनाई गई। आज एक बहू ने पार्टी बदल दी है और उसका स्वागत किया जा रहा है। क्या इसे इस बात से जोड़ा जाना चाहिए कि बेटी पिछड़ी जाति की है और बहू ऊंची जाति की है?