कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर साम्प्रदायिकता और जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों दल एक ही तरह की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास, बेरोज़गारी, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा के जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए वो मुद्दे मुख्य तौर पर कांग्रेस उठा रही है।
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी सरकार ने बेरोज़गारों नौजवानों के लिए क्या किया है? चुनाव आता है तो कहते हैं कि 25 लाख नौकरियां देंगे, कभी ये समझाया है कि रोज़गार कहां से आएगा? हमने ये कहा कि हम 20 लाख नौकरियां देंगे, हमने हवा में नहीं कहा। हमने पूरा घोषणापत्र निकाला है।
उन्होंने कहा, 5 साल से उत्तर प्रदेश में इनकी सरकार है, इनको पिछला महीना ही मिला हवाईअड्डे, हाईवे का उद्घाटन करने और नई इंडस्ट्री लगाने के लिए..क्या इससे पहले इनके पास समय नहीं था? चुनाव के सिर्फ एक महीने पहले आप सब घोषणाएं कर रहे हैं, घोषणाएं करनी हैं तो ठोस तरह से करें।
एक ही तरह की राजनीति कर रही हैं BJP-SP
प्रियंका गांधी ने कहा, समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक ही तरह की राजनीति कर रहे हैं क्योंकि उन्हें उस तरह की राजनीति से फायदा हो रहा है...साम्प्रदायिकता और जातिवाद के आधार पर आगे बढ़ने वाली पार्टियों का सिर्फ एक एजेंडा है। वे एक दूसरे को लाभान्वित करते हैं।
उन्होंने कहा, वह (सीएम योगी) 80% बनाम 20% कह रहे हैं। सच्चाई यह है कि यह 99% बनाम 1% है। सच तो यह है कि यूपी समेत इस देश में सरकार और बड़े कारोबारियों के चंद दोस्त हैं, जिन्हें फायदा हो रहा है, बाकी सभी को बहुत दर्द हो रहा है।
यूपी चुनाव में CM कैंडिडेट वाले बयान पर बोलीं प्रियंका-मैं चिढ़ गई थी....
प्रदेश में सीएम चेहरे पर कांग्रेस नेता ने कहा, मेरी पार्टी कहीं-कहीं पर ये तय करती है कि CM का चेहरा कौन बनेगा और कहीं पर तय नहीं करती है, ये पार्टी का तरीका है। मैं ये नहीं कह रही हूं कि CM का चेहरा मैं ही हूं,वो मैंने चिढ़ कर कह दिया क्योंकि बार-बार वो ही सवाल पूछे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम पूरी शक्ति से चुनाव लड़ रहे हैं। विकास, बेरोज़गारी, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा के जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए वो मुद्दे मुख्य तौर पर कांग्रेस उठा रही है। कांग्रेस जनता की आवाज़ उठा रही है,आशा है कि इसका नतीजा अच्छा होगा।
उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल असलियत को छुपाकर चुनाव के समय ऐसे मुद्दे उठाना चाह रहे हैं जो जज़्बाती हैं जैसे जाति, सांप्रदायिकता पर आधारित मुद्दे क्योंकि वो विकास की बात नहीं करना चाहते हैं। इससे नुकसान सिर्फ जनता और फायदा राजनीतिक दलों का होता है।
सरकार को अमर जवान ज्योति का सम्मान करना चाहिए
अमर जवान ज्योति का नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में विलय पर प्रियंका ने कहा, मुझे सरकार की मंशा समझ नहीं आती। इतने सालों बाद अब ये अमर जवान ज्योति को बुझाकर कहीं और ले जाकर करना क्या चाहते हैं? हमारी इतने सालों की परंपरा है कि वो ज्योति कभी नहीं बुझेगी उसका तो सम्मान करना चाहिए।
मायावती के चुनावी मैदान में न उतरने के फैसले पर प्रियंका ने जताया आश्चर्य
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा, मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि चुनाव भी आ गया लेकिन फिर भी वो सक्रिय नहीं हुईं, हो सकता है कि उन पर बीजेपी सरकार का दबाव हो।
चुनाव के बाद गठबंधन का रास्ता BJP के लिए बंद
चुनाव के बाद गठबंधन के सवाल पर प्रियंका ने कहा, ये दरवाजा बीजेपी के लिए एक दम बंद है और बाकी पार्टियों के लिए खुला है। समाजवादी पार्टी और बीजेपी एक हद तक एक ही बिसात पर खेल रहे हैं क्योंकि दोनों का फायदा उसी तरह की राजनीति से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई और हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं। एक तरह से ये हमारी पार्टी के लिए अच्छा है। हमने काफी समय से UP में बहुत ज़्यादा सीटों से चुनाव नहीं लड़ा है।
कांग्रेस नेता ने कहा, जब एक पार्टी 400 सीटों में से सिर्फ 100 या 200 सीटों पर चुनाव लड़ती है तो ये बात साफ है कि पार्टी जिन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ती है उन सीटों पर वो कमजोर होती जाती है। हमारी पार्टी के लिए अकेले चुनाव लड़ना और अपनी पार्टी को सशक्त बनाना बहुत जरूरी था।