उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए नामांकन से पहले कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे इस जंगलराज का जनता 2022 में जवाब देगी। दरअसल, ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए नामांकन के दौरान प्रदेश के कई जिलों में झड़प हुईं।
इस घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में योगी जी के गुंडे "लोकतंत्र की हत्या" करते हुए विपक्षियों और समाजवादी पार्टी नेताओं, ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों और बीडीसी सदस्यों पर कहर बरपाते रहे हैं। कोई भी जनपद पुलिस की मौजूदगी में भाजपाइयों के अत्याचार गुंडई और दबंगई से अछूता नहीं रहा।
बाबू अखिलेश यादव जी..., आप से न हो पाएगा! पप्पू यादव का ट्वीट
सपा प्रमुख ने कुछ खबरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि इस "जंगलराज" का जनता 2022 में अपने मताधिकार से जवाब देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, पंचायत के चुनावों में बीजेपी पूरी तरह हार गई। उस हार का बदला लेने के लिए बीजेपी ने अपने गुंडों को सड़कों पर छोड़ दिया और पूरा चुनाव लूट लिया। ज़िला पंचायत में जो कुछ किया उससे भी एक कदम आगे ब्लाक प्रमुख के चुनाव में निकल गए।
UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : जौनपुर में दो पक्षों के बीच जमकर हुआ बवाल, 5 लोग घायल
दरअसल, गुरुवार को उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए नामांकन से पहले कई जिलों में प्रत्याशियों के समर्थकों ने बीच जमकर बवाल हुआ। सीतापुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, जौनपुर समेत कई जिलों में झड़प की खबरें सामने आई हैं। वहीं सीतापुर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग हुई।