उत्तर प्रदेश की मुजफ्फनगर की खतौली विधानसभा सीट पूर्ण रूप से रिक्त हो चुकी है। यूपी विधानसभा सचिवालय ने औपचारिक रूप से घोषणा कर दी है। इस बात की सूचना प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने पूर्ण रूप से साझा की है। सूत्रों के मुताबिक खतौली विधानसभा सीट के लिए चुनाव आयोग जल्द ही उपचुनाव की घोषणा करेगा।
खतौली से सांसद अधीर रंजन चौधरी की छुटी अहम सीट
आपकों बता दें कि आजम खां ने 2019 में एक विवादित बयान जारी किया था जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल सी पैदा हो गई थी। वह रामपुर सीट से नौ बार विधायक रह चुके थे जिसके चलते भड़काऊ भाषण के चलते इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द की गई और तीन साल की सजा सुना दी गई थी। वहीं, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी खतौली सीट से भाजपा शासित विधायक विक्रम सिंह सैनी पर सवाल उठाए थे क्योंकि इन्होंने विपक्ष पार्टी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। हालांकि, खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने का हवाला देते पूर्ण रूप से कहा था कि इनकी भी सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
कार्रवाई के दिन से ही सैनी की सदस्यता हुई रद्द
मिली जानकारी के मुताबिक कानून विधायक या सांसद को कम से कम दो वर्ष या अधिकतम की सजा होने पर खुद की सदस्यता खत्म होने का पूर्णत प्रावधान सिद्ध है। इसी पहलु पर खतौली से सासंद विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता विधिवत रूप से समाप्त ही मानी जाएगी।