UP: सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष

UP: सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा बने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
Published on

UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। शुक्रवार को जारी किए गए शासनादेश के अनुसार, वर्मा के साथ आयोग में 26 अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है। ये सभी सदस्य भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, और पार्टी का मानना है कि इससे संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी।

चंदौली के सत्येंद्र कुमार बारी, सहारनपुर के मेलाराम पवार, कुशीनगर के फुल बदन कुशवाहा, मऊ के विनोद यादव, चंदौली के शिव मंगल बयार, कानपुर के अशोक सिंह व ऋचा राजपूत, गोरखपुर के चिरंजीवी चौरसिया, रवींद्र मणि व आरडी सिंह, झांसी के कुलदीप विश्वकर्मा, लखनऊ के लक्ष्मण सिंह, विनोद सिंह व रामशंकर साहू, गाजीपुर के डॉ. मुरहू राजभर, सुल्तानपुर के घनश्याम चौहान, महराजगंज के जनार्दन गुप्ता, जालौन के बाबा बालक, शामली के रमेश कश्यप व प्रमोद सैनी, सीतापुर के करुणा शंकर पटेल, कासगंज के महेंद्र सिंह राणा और प्रयागराज के राम कृष्ण सिंह पटेल को सदस्य नामित किया गया है।

लंबे समय से था इंतजार

पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन लंबे समय से नहीं हो पाया था, जिसके चलते आयोग के कई कामकाज अटके हुए थे और सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। राजनीतिक माहौल को देखते हुए, यह आवश्यक हो गया था कि इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। शुक्रवार को जारी इस आदेश के साथ, सरकार ने इस महत्वपूर्ण कमी को पूरा किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com