Black Fungus : UP सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया ‘अधिसूचित बीमारी’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों में से कुछ में ब्लैक फंगस के संक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही है।”
Black Fungus : UP सरकार ने ब्लैक फंगस को घोषित किया ‘अधिसूचित बीमारी’
Published on
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ब्लैक फंगस संक्रमण को 'अधिसूचित बीमारी' घोषित किए जाने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार ने ये फैसला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की अपील के बाद लिया है। 
कोविड 19 प्रबंधन हेतु गठित अधिकारियों की टीम की बैठक में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा "कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों में से कुछ में ब्लैक फंगस के संक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप, प्रदेश सरकार सभी मरीजों के समुचित चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था कर रही है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह, ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें

केंद्र सरकार के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 की तर्ज पर ब्लैक फंगस को भी अधिसूचित बीमारी घोषित किया जाए। इस संबंध में आदेश आज ही जारी कर उसे लागू दिया जाए।" सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस की दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com