राजस्थान सरकार द्वारा कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों को ले जाने के लिए मुहैया कराई गई बसों के लिए 36 लाख रुपए से अधिक के बिल का उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भुगतान कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर जारी गतिरोध के बीच राजस्थान सरकार ने यह बिल गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा था।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने बताया कि अप्रैल के मध्य में उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने का फैसला किया। राज शेखर ने बताया कि यूपी रोडवेज की बसें उन्हें लाने के लिए लगायी गई लेकिन हमें अतिरिक्त बसों की आवश्यकता थी।
कोविड-19 का खतरा बताकर गायत्री प्रजापति ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में जमानत मांगी
कोटा में उपलब्ध राजस्थान रोडवेज की बसों को छात्रों को आगरा और मथुरा छोड़ने के लिए लिया गया था। राजस्थान रोडवेज ने इसका बिल दिया, जिसका भुगतान उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कर दिया है। अप्रैल में उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं को कोटा से बसों के जरिए उनके घर पहुंचाया गया था। ये विद्यार्थी राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।