BREAKING NEWS

खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾अलर्ट! झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के दो मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या 10 हुई ◾ 'लिव-इन’ संबंधों के पंजीकरण संबंधी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मुर्खतापूर्ण बताकर किया खारिज ◾तमिलनाडु सरकार महिलाओं के लिए हजार रुपये माह सहायता योजना करेगी आरंभ, जानें कब से होगा लागू◾अमृतपाल विवाद में SAD की एंट्री, हरसिमरत कौर बोलीं: पंजाबियों को बदनाम कर रही है केंद्र व राज्य सरकार ◾ राहुल के बयान को लेकर हरदीप पुरी ने किया हमला - आजादी के साथ जिम्मेदारी भी आती है◾Khalistan Supporter : खालिस्तानियों का लंदन में हंगामा, भारतीय उच्चायोग से उतारा तिरंगा◾

धार्मिक सभा के बाद कोविड-19 हॉटस्पॉट में बदला यूपी का गुरु धाम मंदिर

कोरोना माहमारी के चलते उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के पास गुरु धाम मंदिर में हुआ 3 दिवसीय धार्मिक समागम जिसके बाद मंदिर कोविड हॉटस्पॉट में बदल गया है। इसमें हिस्सा लेने आए कई धार्मिक श्रद्धालुओं का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण पिछले साल दिल्ली में तब्लीगी जमात के कारण फैले कोरोना प्रकोप जैसा खतरा पैदा हो गया है।

इस कार्यक्रम का आयोजन 13 मार्च से मगध में जगद्गुरु कृपालु परिषद ने किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड-19 नियमों के पालन का सख्त निर्देश देने के बाद भी इस कार्यक्रम में 14 हजार से ज्यादा भक्तों ने हिस्सा लिया, जबकि मुख्यमंत्री ने राज्य को कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचाने के लिए लोगों से सामूहिक कार्यक्रमों से बचने के लिए कहा है।

सूत्रों के अनुसार, आश्रम में मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल की साफ तौर अनदेखी की गई, जिससे कि हजारों लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा पैदा हो गया है। वहीं जिन लोगों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, उन्हें कोई स्वास्थ्य सहायता नहीं दी गई और उन्हें मंदिर परिसर छोड़ने के लिए कह दिया गया।

ये हालात तब बने हैं, जब प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर फैल रहा है। यहां अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8,750 लोगों की जान चुकी है। वहीं टीकाकरण अभियान के बावजूद राज्य में फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। यहां अब तक 3 लाख लोगों को वैक्सीन डोज दिया जा चुका है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, हमें कोविड की बढ़ते दूसरे पीक पर जल्द से जल्द काबू पाना चाहिए। इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। यदि हम इस महामारी को यहीं नहीं रोकते हैं, तो यह राष्ट्रीय प्रकोप जैसी स्थिति पैदा कर सकता है।