UP: बलिया वसूली कांड में फरार दरोगा गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

UP: बलिया वसूली कांड में फरार दरोगा गोरखपुर से अरेस्ट, अब तक 18 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Published on

UP: बलिया वसूली कांड में बलिया पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी। बलिया के भरोली बार्डर पर छापेमारी कर अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे नरही थाने के थानेदार पन्नेलाल कन्नोजिया को रविवार को बलिया पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। पन्नेलाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसकी जानकारी के बाद पन्नेलाल कन्नोजिया ने गोरखपुर में अपने आप को सरेंडर किया।

इस बात की जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक (आजमगढ़ जोन) वैभव कृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि बलिया के नरही थाने में तैनात पन्ने लाल उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर नरही इलाके में ट्रक चालकों से कथित जबरत वसूली के मामले में वांछित था। पन्ने लाल की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार अभी भी फरार हैं।

वैभव कृष्ण ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने इस जिले के नरही इलाके में यूपी-बिहार सीमा पर पुलिसकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे अवैध वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों और 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे यहां कोरंटाडीह पुलिस चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों और नरही थाने के एसएचओर को निलंबित कर दिया गया है।

प्रतिदिन होती थी 5 लाख की वसूली

DIG आजमगढ़ वैभव कृष्ण और एडीजी वाराणसी जोन पियूष ने ज्वाइंट ऑपरेशन में इस पूरे मामले का खुलासा किया था। ऑपरेशन के बाद डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण और एडीजी वाराणसी जोन पियूष ने बताया कि नरही थाने के पुलिसकर्मियों की तरफ से यूपी-बिहार बॉर्डर पर दिन करीब 5 लाख रुपये की वसूली की जाती थी। क्योंकि हर दिन बॉर्डर से करीब 1000 ट्रक गुजरते थे और सभी ट्रकों से 500 रुपये लिया जाता था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com