BREAKING NEWS

आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾

UP News: योगी ने कहा- काशी में सालभर में एक करोड़ श्रद्धालु आते थे... अब हर महीने आते है इतने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी ने पिछले आठ वर्षों में देश के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में अपने प्राचीन गौरव को बहाल होते देखा है। उन्होंने कहा कि काशी में जहां पहले एक साल में एक करोड़ श्रद्धालु आते थे, वहीं अब एक महीने में ही एक करोड़ श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ वर्ष 2017 के चुनाव के बाद पहली बार कैसे बने उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री? पढ़िये यह रोचक कहानी - Yogi Adityanath becoming Chief Minister  of Uttar Pradesh ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज काशी हर तरफ से चार-लेन सड़क से जुड़ा है। काशी को लखनऊ, प्रयागराज, गाजीपुर और गोरखपुर से चार-लेन की सड़क से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के तमाम शहरों को काशी के साथ वायु मार्ग से जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर ने बेहतर बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई और घाटों के सौंदर्यीकरण और मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ अपने स्वरूप में परिवर्तन देखा है। सम्मेलन में योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को करोड़ों रुपये की योजनाएं सौंपी। योगी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी, एमएसएमई से जुड़े उद्योगों के लाभार्थियों को चेक सौंपने के साथ विद्यार्थियों में टेबलेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीते आठ साल में हम सबने बदलती हुई काशी को देखा है, लेकिन विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत विकास के ‘तिहरा इंजन मॉडल’ (केंद्र, राज्य और निकाय में एक ही पार्टी की सत्ता को भाजपा के नेता तिहरा इंजन मॉडल कहते हैं) को सशक्त करेगी, जिससे वाराणसी के विकास को तीन गुना ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। काशी के गौरव की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि काशी ने देश और दुनिया को कई मॉडल दिये हैं, चाहे काशी विश्वनाथ धाम हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में वाराणसी का हब के रूप में उभरना हो। उन्होंने कहा कि इन दिनों यहां काशी तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी के पुरातन गौरव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनर्स्थापित किया जा रहा है और काशी स्वास्थ्य के नये केंद्र के रूप में उभरा है। अस्पतालों का विकास, मंदिर और पर्यटन स्थल नये मॉडल के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

CM Yogi Adityanath also handed over appointment letters to staff nurses  selected from Uttar Pradesh Public Service Commission: सीएम योगी आदित्यनाथ  ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से चयनित स्टाफ ...

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसने सोचा था कि काशी में गरीबों को आवास की सुविधा मिलेगी, लेकिन आज वाराणसी में 43 हजार गरीबों को उनका आवास मिल चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 45 लाख लोगों को आवास देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि काशी में जहां 2016 तक सीवर का पानी सड़कों पर बहता था, गलियों-मोहल्लों में कूड़े के ढेर होते थे, घाटों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी थी, मगर आज बदलाव और सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण हम सबके सामने है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और देश ने पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति में उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन बनने जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम शहरी निवेश, रोजगार, कौशल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें तकनीक का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन बनाने में अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वैश्विक स्तर पर ऐसी घटनाएं घट रही हैं, जिससे हमारा ये अमृतकाल और भी गौरवमयी हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि आज भारत उस ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसने यहां 200 साल तक राज किया था। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे काशी में अधिकाधिक निवेश के क्षेत्रों को तलाशें, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में ना जाना पड़े।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने सुरक्षा, निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन वातावरण का निर्माण किया है और इस गति को रुकने नहीं देना है।