उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार सुबह 7:30 बजे भुयेमऊ गेस्ट हाउस से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं।
बता दें कि रविवार को प्रियंका गांधीरायबरेली पहुंचीं प्रियंका ने सबसे पहले चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और उसके बाद बछरावां, हरचंदपुर, सिविल लाइन तथा जगदीशपुर गांव में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।प्रियंका पहले भी इस मंदिर में कई बार मत्था टेक चुकी हैं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रियंका का काफिला पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचा जिसके बाद उन्होंने जिला, शहर और आनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पूर्व विधायकों से मुलाकात की।
जनता के दिलों में रहता हूं, कोई मुझे नहीं निकाल सकता: नितिन पटेल
