UP: अयोध्या में भारी बारिश से बिगड़े हालात, आज 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

UP: अयोध्या में भारी बारिश से बिगड़े हालात, आज 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
Published on

UP: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मानसून ने विदाई से पहले एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश के साथ-साथ 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। तूफानी बारिश की आशंका के चलते अधिकारियों ने स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।

Highlights

  • यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी
  • अयोध्या में 12वीं कक्षा तक स्कूल रहेंगे बंद
  • लगातार बारिश के कारण सड़कों पर लगा जाम

लगातार बारिश से यातायात प्रभावित

मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। जिससे लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। आलम यह है कि मूसलाधार बारिश के कारण सरयू नदी में स्नान के लिए घाट पर जाने की जरूरत नहीं है आप रामनगरी की सड़कों पर ही सरयू जैसा नजारा देख सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे बादल जमकर बरसेंगे।

भारी बारिश से फसलों को नुकसान

अयोध्या जिले में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है तो दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से लेकर 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मूसलाधार बारिश के चलते गन्ने और धान की फसल गिर गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com