UP: भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह एक नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ स्वयं 1962 से 1967 तक चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल के छात्र थे। उपराष्ट्रपति इससे पहले अपनी मातृ संस्था के साथ-साथ सैनिक स्कूल, गोंदिया और सैनिक स्कूल, झुंझुनू का भी दौरा कर चुके हैं। उन्होंने संसद भवन में सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के छात्रों से भी मुलाकात की है।
इन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे धनखड़
अपनी इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्तर प्रदेश के चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्षता करेंगे। उपराष्ट्रपति अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान मध्य प्रदेश के सतना स्थित चित्रकूट में दीनदयाल अनुसंधान संस्थान में श्री नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन भी अर्पित करेंगे।
2021 में सीएम योगी ने किया था शिलान्यास
गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 49 एकड़ भूमि पर बना है। 176 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। युवाओं को शिक्षा देश की रक्षा के ध्येय से इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाने की व्यवस्था है। वहीं, सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित किए गए हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।