BREAKING NEWS

ओडिशा रेल हादसे में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल ; राष्ट्रपति ,PM समेत कई नेताओं ने जताया दुःख !◾नेपाल PM ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, महाकाल लोक के किये दर्शन◾PM मोदी ने Junior Asia Cup का खिताब जीतने पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम को दी बधाई ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की◾दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾

UP By-Election: अखिलेश और शिवपाल की राहें हो गई जुदा? भतीजे ने चाचा को दिया यह बड़ा झटका...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आजम खान (Azam Khan) द्वारा खाली की गई आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) की लोकसभा सीट पर उपचुनाव (UP By-Election) होने हैं। बता दें कि आजमगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के बीच मुकाबला है, वहीं रामपुर सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में अखिलेश यादव के नाराज चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम शामिल नहीं किया गया है।  

SP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब है शिवपाल यादव का नाम  

सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम सिंह यादव (Mualyam Singh Yadav) समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं, लेकिन शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का नाम इस लिस्ट में से नदारद है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हालही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से चाचा-भतीजे की जोड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले कुछ दिनों में दोनों नेताओं के बीच का मनमुटाव जगजाहिर भी हो चुका है, अखिलेश और शिवपाल दोनों ही एक दूसरे पर नाम लिए बिना निशाना साधने लगे हैं।  

जगजाहिर हो चुका है अखिलेश और शिवपाल के बीच का मनमुटाव 

कुछ वक्त पहले शिवपाल यादव को लेकर यह कयास लगाए जाए रहे थे कि वह सत्तारूण दल भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। हालांकि बाद में शिवपाल ने खुद इन अटकलों पर विराम लगते हुए भाजपा में शामिल होने से इंकार कर दिया था।  इसके बाद यूपी विधानसभा में शिवपाल यादव ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए बिना नाम लिए अखिलेश पर तंज कसा, इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में अखिलेश के पीछे वाली सीट पर बैठने को लेकर भी आपत्ति जताई और अपनी जगह बदलने की मांग की थी। 

चाचा-भतीजे की राहें हो जाएंगी जुदा?

इस नाराजगी और मनमुटाव के माहौल के बीच अब यह स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट आग में घी डालने का काम कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की इसके बाद क्या चाचा और भतीजे की राहें अलग हो जाएंगी? बताते चलें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। हालांकि रामपुर सीट पर बसपा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, वहीं कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।    

हाथ का साथ छोड़ना हार्दिक पर पड़ रहा भारी? जानें क्यों बंद करना पड़ा कमेंट सेक्शन... जल्द मिलेगी सुरक्षा