लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

उत्तर प्रदेश : कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन, अन्य मुददों पर भी की नारेबाजी

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमवार को यहां कथित बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुददों के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमवार को यहां कथित बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुददों के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झंडे और तख्तियां लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के लिए पार्टी मुख्यालय से राजभवन की ओर बढ़ना करना शुरू किया, लेकिन बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके कारण हंगामा हो गया।
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को  लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन | congress agitation updates : Congressmen clash  with police in Bhhajpa ...
राजभवन की ओर बढ़ने से रोके जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, इस भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज को कुचलने के लिए पुलिस की मदद ली है। उन्होंने हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ कर उन्हें बीच में ही रोक दिया है और उन्हें बसों में डालकर उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जा रहे हैं। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे और पार्टी मुख्यालय के पास अवरोधक लगा दिए गए थे। हालांकि सुबह से ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता वहां जमा हो गए थे।
बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया शहर  में प्रदर्शन -
यह आरोप लगाते हुए कि रविवार से ही पार्टी कार्यकर्ताओं को राजभवन तक पहुंचने से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी, अपने आधिकारिक हैंडल से उप्र कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा गया, अभी 13 मार्च की सुबह भी नहीं हुई कि बाबा ने प्रदेश मुख्यालय की चारो ओर से बैरिकेडिंग करा दी। जैसे कोई आपराधिक घटना घटित होने को हो। आवाम की आवाज़ उठाना हमारा संवैधानिक अधिकार है। फ़िर ऐसा क्यों? यह तानाशाही नहीं तो और क्या है? ख़ैर! तानाशाही के रुझान आने शुरू हो गए हैं…।” प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जबरदस्ती कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बसों में बैठाया, लेकिन उनकी व्यवस्था कम हो गई और अधिक बसें मंगवानी पड़ीं।
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आज कांग्रेस का हल्ला बोल, प्रधानमंत्री आवास का  घेराव करेंगे कार्यकर्ता - congress protest against inflation and  unemployment prime minister ...
खाबरी ने यहां शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा था कि आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार का ग्राफ बढ़ा है। उन्होंने दावा किया था कि सरकार पूरी तरह सोयी हुई है, जनता के पैसे को सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को लुटा रही है, सरकार के संरक्षण में विश्वविद्यालयों में बैठे कुलपति भ्रष्टाचार कर रहे हैं।  उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारी और जनविरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में रहकर अहिंसात्मक प्रदर्शन करेगी और इस बार पुलिस की बैरीकेड भी कांग्रेस का राजभवन घेराव नहीं रोक पायेगी।
Congress Protest In UP: प्रयागराज तथा रायबरेली में भी सड़कों पर उतरे  कांग्रेसी, महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन - Congress Protest In UP  Protest Of Congress In UP ...
उन्होंने दावा किया था कि आज देश के किसान की हालत अत्यंत दयनीय है उसे अपनी फसल का उचित मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है परन्तु भाजपा सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।