BREAKING NEWS

भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾

उत्तर प्रदेश : आपसी विवाद में 4 बच्चों को नहर में फेंकने वाला पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश से एक दुःखद घटना सामने आई है। दरअसल, कासगंज में एक व्यक्ति ने पत्नी से आपसी विवाद के बाद अपने 4 बच्चों को नहर में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार,  वह व्यक्ति ज्यादा समय नशे में रहता था। उसकी पत्नी किसी तरह अपना गुज़र बसर कर परिवार चला रही थी। उनकी 12 साल की बेटी, जिसे उन्होंने 30 फीट ऊंचे पुल से फेंका था, न केवल तैरने में सफल रही, बल्कि अपने दो भाई-बहनों को भी बचा लिया। हालांकि, चौथा बच्चा, जो पांच साल का था, अभी भी लापता है।

बच्चों से कहा कि वह उन्हें मेले में ले जाएगा

आरोपी पुष्पेंद्र कुमार घरेलू विवाद के बाद गांव से 15 किमी दूर अपनी पत्नी को उसके पिता के यहां छोड़ने गया था। वापस आने पर, कुमार ने अपने बच्चों से कहा कि वह उन्हें पास के एक मंदिर में मेले में ले जाएगा। हालांकि रास्ते में वह पुल पर रुक गया और अपने चार बच्चों सोनू (13), प्रभा (12), काजल (8) और हेमलता (5) को 15 फीट गहरी नहर में फेंक दिया। प्रभा तैरकर तट पर आ गई और उसने अपनी बहन काजल और बड़े भाई सोनू को बचा लिया। राहगीरों को देख प्रभा ने हाथ हिलाकर मदद के लिए चिल्लाया।

ग्रामीणों के अनुसार तीन बच्चों की हालत स्थिर

ग्रामीणों ने कहा कि तीनों बच्चों की हालत स्थिर है और अब लापता बच्चे का पता लगाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। घटना के बारे में बताते हुए सोनू ने बताया कि उसके पिता ने मेले में जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इंतजाम किया था। उन्होंने आगे कहा, हम उत्साहित थे और अच्छे कपड़े पहने हुए थे। कुछ मिनट चलने के बाद हम एक पुल पर रुके। वह हमें नहर दिखाने ले गए। उन्होंने हमें बाड़ पर बैठाया। जब मैंने नहर की गहराई के बारे में पूछा तो उन्होंने हमें एक-एक करके नीचे धकेल दिया। हम अभी भी अपनी सबसे छोटी बहन को खोजने में असमर्थ हैं। 

धारा 363 और 307 के तहत मामला दर्ज़ 

गांव के चौकीदार चोब सिंह की शिकायत के आधार पर पुष्पेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। सिंह ने कहा, पुष्पेंद्र दिहाड़ी मजदूरी करता था। वह ज्यादातर समय नशे में रहता था। उसकी पत्नी ने किसी तरह तीन बड़े बच्चों की पढ़ाई कराई। सहवर के एसएचओ सिद्धार्थ तोमर ने कहा, जांच के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और शराब के नशे में ऐसा करने का दावा किया। उसे जेल भेज दिया गया है।