एनजी रवि सचिव व महानिदेशक पर्यटन से मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) गोरखपुर बनाए गए हैं। जयंत नार्लिकर मंडलायुक्त गोरखपुर से अपने मूल कैडर में वापस किए गए हैं। बीएल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण से प्रमुख सचिव सहकारिता (Principal Secretary Co-Operations) बनाए गए हैं।
एमवीएस रामीरेड्डी अपर मुख्य सचिव सहकारिता से अपर मुख्य सचिव उद्यान (Additional Chief Secretary) होंगे। मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव उद्यान से अपर मुख्य सचिव वन तथा सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन से प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध विकास मत्स्य व समन्वय बनाए गए हैं। सुभाष चंद शर्मा मंडलायुक्त झांसी से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा पद पर तैनात किए गए हैं।
अजय शंकर पांडेय डीएम गाजियाबाद से मंडलायुक्त झांसी बनाए गए हैं। के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव व आयुक्त ग्राम विकास से प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण पद पर तैनात किए गए हैं। आरके सिंह डीएम मुरादाबाद से डीएम गाजियाबाद तो अंकित अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण से एटा के जिलाधिकारी बने हैं।
विभा चहल डीएम एटा से अपर निदेशक आईसीडीएस और बाल कृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव पंचायती राज से डीएम अमरोहा के पद पर तैनात किये गये हैं। शैलेन्द्र सिंह का डीएम खीरी से डीएम मुरादाबाद तथा अरविंद चौरसिया अपर निदेशक आईसीडीएस से डीएम खीरी पद पर तबादला किया गया है। उमेश मिश्रा डीएम अमरोहा से डीएम बिजनौर, आरके पांडे डीएम बिजनौर से विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं।