ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी को लेकर आज जिला अदालत अपना फैसला सुनाएगी, इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी ने एक और बड़ा दावा किया है। महंत तिवारी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में खजाना है, उन्होंने इसे ऐश्वर्य मंडप का नाम दिया है। बता दें कि अभी कल ही महंत तिवारी ने ज्ञानवापी में एक और शिवलिंग होने का भी दावा किया था। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए महंत तिवारी ने यह दावा किया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने फिर किया चौंका देने वाला दावा
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञानवापी के पूर्व में बने हुए तहखाने में खजाना छिपा हुआ है, महंत ने कई धार्मिक ग्रंथों और श्लोकों का उल्लेख करते हुए अपने दावे को सत्य साबित करने की कोशिश की। उन्होंने अपने बयान को धर्मग्रंथों और निर्णय संधु समेत स्कंद पुराण के श्लोकों के जरिए साबित करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा कि कई ग्रंथों के मुताबिक ज्ञानवापी के पूर्वी हिस्से में ऐश्वर्य मंडप है और इसमें खजाना दबा हुआ है।
कल वजूखाने में एक और शिवलिंग होने की कही थी बात
बताते चलें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पूर्व महंत का यह पहला दावा नहीं है, कल ही उन्होंने यह भी कहा था कि ज्ञानवापी के वजूखाने के भूतल में एक और शिवलिंग मौजूद है। उनके मुताबिक भूतल में विश्वेश्वर महादेव हैं, यही कारण है कि तिवारी ने ये मांग भी की थी कि काशी विश्वनाथ धाम परिसर में नंदी के मुख के सामने जो दरवाजा है उसे खुलवाकर बाबा विश्वेश्वर महादेव की पूजा करने दी जाए। वहीं पूर्व महंत तिवारी के इस दावे को अंजुमन इंतिज़ामिया मस्जिद (एआईएम) की प्रबंधन समिति के एक पदाधिकारी ने "निराधार" बताते हुए उसे खारिज कर दिया था।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने फिर किया चौंका देने वाला दावा
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञानवापी के पूर्व में बने हुए तहखाने में खजाना छिपा हुआ है, महंत ने कई धार्मिक ग्रंथों और श्लोकों का उल्लेख करते हुए अपने दावे को सत्य साबित करने की कोशिश की। उन्होंने अपने बयान को धर्मग्रंथों और निर्णय संधु समेत स्कंद पुराण के श्लोकों के जरिए साबित करने का प्रयास किया, उन्होंने कहा कि कई ग्रंथों के मुताबिक ज्ञानवापी के पूर्वी हिस्से में ऐश्वर्य मंडप है और इसमें खजाना दबा हुआ है।
कल वजूखाने में एक और शिवलिंग होने की कही थी बात
बताते चलें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पूर्व महंत का यह पहला दावा नहीं है, कल ही उन्होंने यह भी कहा था कि ज्ञानवापी के वजूखाने के भूतल में एक और शिवलिंग मौजूद है। उनके मुताबिक भूतल में विश्वेश्वर महादेव हैं, यही कारण है कि तिवारी ने ये मांग भी की थी कि काशी विश्वनाथ धाम परिसर में नंदी के मुख के सामने जो दरवाजा है उसे खुलवाकर बाबा विश्वेश्वर महादेव की पूजा करने दी जाए। वहीं पूर्व महंत तिवारी के इस दावे को अंजुमन इंतिज़ामिया मस्जिद (एआईएम) की प्रबंधन समिति के एक पदाधिकारी ने "निराधार" बताते हुए उसे खारिज कर दिया था।
