उत्तर प्रदेश की बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में इफ्तार पार्टी को लेकर बवाल मचा हुआ है। यूनिवर्सिटी के कुलपति (Vice Chancellor) द्वारा इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर छात्रों का एक समूह बुरी तरह भड़क गया। इतना ही नहीं आक्रोशित छात्रों ने वीसी का पुतला तक फूंका।
छात्रों का आरोप है कि देश समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ रहा है वहीं कुलपति अपीजमेंट पॉलिटिक्स कर रहे हैं। इसके अलावा छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों को आड़े हाथों लिया। छात्रों ने कहा कि अगर कैंपस में इफ्तार पार्टी करनी है तो एएमयू और जामिया चले जाएं। उन्होंने कहा कि आज तक बीएचयू में इफ्तार पार्टी नहीं हुई है तो फिर अब क्यों?
हंगामा कर रहे छात्रों का कहना है कि "यूनिवर्सिटी में पिछले 5 साल से इफ्तार का आयोजन नहीं हुआ। पहली बार इसका आयोजन हुआ। यूनिवर्सिटी द्वारा मजहबी रंग देने का प्रयास हो रहा है।" विवाद पर यूनिवर्सिटी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
वहीं BHU के चीफ प्रॉक्टर भुवन चंदा कापड़ी ने कहा, कई छात्रावासों में इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी समुदायों के छात्र भाग लेते हैं, कोई आधिकारिक समारोह नहीं किया जाता है। यह पहली बार नहीं है जब कोई कॉलेज अधिकारी इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ है, PM और CM भी इसमें शामिल हुए हैं।