उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम पांच बजे तक 53 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 53.31 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा एक अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा तक पहुंचने में समय लगता है।
10 जिलों में फैले 57 निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक अंबेडकरनगर में 58.68 फीसदी, बलिया में 51.74 फीसदी, बलरामपुर में 48.41 फीसदी, बस्ती में 54.07 फीसदी, देवरिया में 51.51 फीसदी, गोरखपुर में 53.86 फीसदी, कुशीनगर में 55.1 फीसदी, महाराजगंज में 57.48 फीसदी, संतकबीरनगर में 51.14 फीसदी और सिद्धार्थनगर में 49.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 58.68 प्रतिशत मतदान (अनुमानित आंकड़े) दर्ज किया गया है।
जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक का सबसे कम 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। 10 जिलों में फैले 57 निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ। 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। कुल 676 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस चरण का 2017 का नतीजा
राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक छठे चरण में गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को 'संवेदनशील' माना गया था। इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल रहे। साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें BJP और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
10 जिलों में फैले 57 निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक अंबेडकरनगर में 58.68 फीसदी, बलिया में 51.74 फीसदी, बलरामपुर में 48.41 फीसदी, बस्ती में 54.07 फीसदी, देवरिया में 51.51 फीसदी, गोरखपुर में 53.86 फीसदी, कुशीनगर में 55.1 फीसदी, महाराजगंज में 57.48 फीसदी, संतकबीरनगर में 51.14 फीसदी और सिद्धार्थनगर में 49.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अम्बेडकर नगर निर्वाचन क्षेत्र में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 58.68 प्रतिशत मतदान (अनुमानित आंकड़े) दर्ज किया गया है।
जबकि बलरामपुर निर्वाचन क्षेत्र में अब तक का सबसे कम 48.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। 10 जिलों में फैले 57 निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण का मतदान गुरुवार को हुआ। 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे। कुल 676 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस चरण का 2017 का नतीजा
राज्य पुलिस के एक बयान के मुताबिक छठे चरण में गोरखपुर सदर समेत नौ विधानसभा क्षेत्रों को 'संवेदनशील' माना गया था। इनमें बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया सदर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह भी शामिल रहे। साल 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें BJP और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
