BREAKING NEWS

''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾यूपी में बरसात-ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश ◾‘पर्यावरण और वन संबंधी कानूनों को कमजोर कर रही है सरकार’, कांग्रेस ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾कर्नाटक चुनाव से पहले IT विभाग का बड़ा एक्शन, JD(S) से जुड़े सहकारी बैंक की तलाशी ली◾West Bengal: BJP बोली- हिंदू खतरे में हैं, महुआ मोइत्रा का पलटवार- 2024 तक यही चलेगा ◾अमृता फडणवीस रिश्वत मामला: सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका◾Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग ◾कंझावला कांड : दिल्ली पुलिस सात आरोपियों के खिलाफ 800 पृष्ठों का आरोपपत्र किया दाखिल ◾शिक्षक घोटाला: ED ने गिरफ्तार प्रमोटर अयान शील की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को किया ट्रैक ◾बड़ी कार्रवाई: गढ़चिरौली में पुलिस ने एक नक्सली को किया ढेर, मुठभेड़ जारी◾BJP 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की बना रही है योजना : सिब्बल◾Jaipur Blast Case: आरोपियों को बरी किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार◾बिहार: सांप्रदायिक हिंसा को लेकर 45 लोग अरेस्ट, पुलिस का दावा- स्थिति सामान्य◾बिहार में चरमराई कानून व्यवस्था, सासाराम में तनाव के बाद अमित शाह का दौरा रद्द ◾छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक: यात्री बस को किया आग के हवाले, कोई हताहत नहीं◾

मैं यज्ञ में शाम‍िल होने आया तो BJP ने मुझे रोकने के ल‍िए गुंडे भेजे- अख‍िलेश यादव

अखिलेश यादव अक्सर अपने बयान को लेकर विवादों में बने रहते है इन दिनों रामचरितमानस को लेकर भी उनसे सवाल किए जा रहे है क्योंकि उनकी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बैन करने की मांग की है। लेकिन अखिलेश यादव जवाब देने से बच रहे है अभी ये पूरा मामला सुलझा नहीं की अखिलेश ने बीजेपी पर हमला कर दिया। 

महायज्ञ अखिलेश को दिखाए काले झंडे 

दरअसल हुआ यूं अखिलेश यादव डालीगंज में गोमती किनारे हो रहे मां पितांबरा महायज्ञ में पहुंचे इसी दौरान बीजेपी युवा मोर्चा ने काले झंडे द‍िखाकर उनके खिलाफ जमकर नारे बाजी की। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अख‍िलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। ज‍िसका जवाब देते हुए अख‍िलेश यादव ने  कहा क‍ि बीजेपी हमे मंद‍िर जाने से भी रोकती है। कहीं जाओ तो अपने गुंडे भेज देती है।  

बीजेपी ने गुंडे भेजे 

अख‍िलेश यादव ने आगे कहा क‍ि बीजेपी ने मुझे रोकने के ल‍िए गुंडे भेजे थे। मैं धर्म यज्ञ में शाम‍िल होने जा रहा था पर ये बात भाजपा के लोगों को हजम नहीं हुई और उन्‍होंने मुझे यज्ञ में जाने से रोकने के ल‍िए अपने गुंडे भेज द‍िए। इतना ही नहीं अख‍िलेश यादव ने यह भी कहा क‍ि भाजपा के लोग हमे शूद्र समझते हैं। आयोजकों ने मुझे आमंत्र‍ित क‍िया था। पर यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पुल‍िस अध‍िकारी भी मौजूद नहीं थे। 

 स्‍वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश का विरोध 

 इन सबके बीच आप सोच रहे होंगे कि आखिर अखिलेश यादव का यहां क्यों विरोध किया गया।  दरअसल सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य के पव‍ित्र ग्रन्‍थ रामचर‍ितमानस और साधु संतों पर द‍िए गए एक के बाद एक व‍िवाद‍ित बयान के चलते पूरे यूपी में व‍िरोध प्रदर्शन हो रहा है। इतना ही नहीं स्वामी प्रसाद ने यह भी कहा क‍ि अभी हाल में दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने  सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है। अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते। इसके बाद ही साधु संतों ने भी अख‍िलेश यादव से स्‍वामी प्रसाद मौर्य के ख‍िलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन अखिलेश उनके खिलाफ न तो कोई कार्रवाई कर रहे है और न ही कोई  नहीं जवाब दे रहे है।