उत्तर प्रदेश के राजनीति में एक बड़ा उछाल देखने का मिला है जहां लगातार हारती आ रही समाजवादी पार्टी एक बार फिर से जीत की राह पर चल पड़ी है जी हां इंडिया गठबंधन में शामिल होते हैं समाजवादी पार्टी के रुख काफी बदल गए। इंडिया गठबंधन का पहला चुनावी पड़ाव तब देखने को मिला जब देश 7 विधानसभा सीटों में से घोसी यानि की उत्तर प्रदेश के विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ जहां समाजवादी पार्टी में 2022 के मुकाबले सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी की जीत इंडिया गठबंधन के पहले परीक्षा की तरह था जिसमें उन्होंने जीत का मुकाम हासिल किया। इस जीत के बाद इंडिया गठबंधन के खेमे में खुशी की लहर छा गई है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी और एनडीए में काफी आत्ममंथन का दौर जारी है। बता दे की घोसी सीट पर हुए उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के नेता सुधाकर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान को एक साथ मैदान में उतर गया था हालांकि दारा सिंह पहले समाजवादी पार्टी के नेता थे लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया।