BREAKING NEWS

बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾

योगी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर खोलने की तैयारियां तेज

राम मंदिर  पर करीब 134 साल बाद 9 नवम्बर 2019 को देश की सर्वोच्च न्यालाय ने ऐतिहासिक फैसला देता हुए राम मंदिर के पक्ष में अपना निर्णय सुनाया जिसमे न्यायलय ने स्थल को राम जन्मभूमि माना। 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर भूमि का पूजन कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास किया। जिसके बाद मंदिर निर्माण के लिए के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तत्परता के निर्माण कार्य में जुट गई।  

मंदिर के उद्घाटन की तैयारी में तेजी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अगले साल जनवरी के पहले सपताह में मंदिर के उद्घाटन की तैयारी में तेजी से कार्य कर रही। देश भर से मंदिर में आने वाले आगंतुक यात्रियों के  यातायात के संसाधनों के जगह का विस्तार हो रहा है जिसमे अयोध्या के हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है, श्री राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी मंदिर में आने - जाने के लिए सहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर की सड़क राम पथ पर काम चल रहा है। साथ ही रामजानकी पथ और भक्ति पथ के निर्माण की रूपरेखा भी तैयार है। ये गलियारे महत्वपूर्ण।  

इन कॉरिडोर की लंबाई 566 मीटर और 700 मीटर 

सड़क के किनारे विभिन्न प्रकार की नागरिक सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा।रामजन्मभूमि पथ की चौड़ाई 30 मीटर और भक्ति पथ की चौड़ाई 14 मीटर होगी।इन सड़कों के निर्माण में आ रही विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने रणनीति बनाई है।योगी सरकार अयोध्या को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने के लिए कृतसंकल्प है। जैसे-जैसे श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य नजदीक आ रहा है, सीएम योगी जहां भी जाते हैं लोगों को इसके उद्घाटन के अवसर पर मंदिर के दर्शन करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम योगी निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा भी कर रहे हैं।  

सड़कें जलभराव मुक्त

सीएम की इसी मंशा के अनुरूप अयोध्या में मंदिर निर्माण और ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. रामपथ, रामजानकी पथ और भक्तिपाठ श्रद्धालुओं को अपने पूजास्थल तक ले जाने का सशक्त माध्यम बनेंगे। मंदिर के उद्घाटन को भव्य और शानदार बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।सड़कों के निर्माण में आ रही चुनौतियों के समाधान के लिए जिलाधिकारी नियमित रूप से दुकानदारों और रह वासियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्व टीमों और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने घर-घर जाकर सर्वे किया और दुकानदारों से नियमित संवाद स्थापित किया. संपत्तियों का आकलन कर मुआवजा भी दिया गया।

निकाले गए लोगों को नए विकसित परिसरों में दुकानें आवंटित

साथ ही उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जा रही है।सड़कों के निर्माण में योगी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। दो महीने के भीतर सभी बिक्री विलेख पूरे कर लिए गए। अयोध्या के विकास की योगी सरकार की पहल का समर्थन करते हुए सभी दुकानदारों ने बिना किसी विरोध के भव्य मंदिरों के निर्माण और अधोसंरचना सुविधाओं के लिए अपनी-अपनी दुकानों को समर्पित कर दिया. साथ ही इस परियोजना में भी मुआवजा वितरण में अनियमितता की कोई शिकायत नहीं है। निकाले गए लोगों को नए विकसित परिसरों में दुकानें आवंटित की गईं। अधिकांश दुकानदारों को भी मालिकों के सहयोग से उनके पुराने स्थानों पर ही बसाया गया।