लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

तीन दशकों तक रहेगी योगी मोदी की सरकार : रामशंकर कठेरिया

विकास कराकर तस्वीर बदल देंगे। भरथना की जनता अगर उनसे कोई ट्रेन रुकवाने की मांग करती है तो उसे शीघ, पूरा कराया जायेगा।

अनूसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष और इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार कम से कम अगले 30 सालों तक सत्ता में रहेगी। 
भरथना के एसएबी इंटर कालेज मे रविवार को आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये डा कठेरिया ने कहा कि उनके पास ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभी भी इटावा के कई इलाकों में गुंडे सिर उठा रहे हैं और गरीब तबके के लोगों को परेशान करने में जुटे हुए हैं। उनकी अधिकारियों को हिदायत है कि गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि गरीब सुकून की जिंदगी बसर कर सके। अगर अधिकारी गुंडों को नियंत्रित करने में अक्षम पाते हैं तो फिर सुनिश्चित कर ले कि वह कहॉ पर काम करना चाहेंगे उनके लिए रास्ता पूरी तरह से खुला हुआ है। 
उन्होंने कहा ‘‘ कुछ लोग कह रहे हैं कि योगी जी की सरकार तीन साल बाद बदल जाएगी। मेरा उन लोगों से साफ साफ कहना है कि योगी जी की सरकार तीन साल के लिए नहीं बल्कि 30 साल के लिए काबिज हुई है। इसके बावजूद भी अगर कोई भ्रम में हो तो फिर कान खोल करके सुन ले। चाहे वह पुलिस का अधिकारियों या फिर प्रशासन का अधिकारी, योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश में 30 साल तक काबिज रहेगी और आने वाले 30 साल तक भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी और की सरकार उत्तर प्रदेश में काबिज नहीं होगी।’’
भाजपा सांसद ने कहा‘‘ 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 272 प्लस का नारा दिया। उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में अबकी बार तीन सौ पार का नारा दिया गया जिसके एवज में जनता ने 325 सीटे दिलाने का काम किया। 2019 के संसदीय चुनाव आते ही गठबंधन हो गया। बुआ भतीजे गठबंधन के साथ साथ ही ममता जी भी गठबंधन करने में जुट गई और कहा जाने लगा अगर यूपी में भाजपा रुकी गयी तो केंद, से बाहर हो जायेगी लेकिन मोदी जी ने कहा कि अबकी बार 300 पार का नारा दिया। जब नतीजे 303 सीटे सामने आ गयी तो हर कोई हैरत में पड गया।’’
डा कठेरिया ने कहा कि 30 साल तक भाजपा की सरकार केंद्र में लगातार रहेगी इसलिए किसी गुंडे बदमाश को भ्रम हो तो भ्रम निकाल दे। दो या तीन साल जेल में काट लेगे उसके बाद बाहर आ कर फिर गुंडई करेंगे ऐसा अब नही हो पायेगा। गुंडे बदमाशो का बुढ़पा जेल में ही कट जायेगा। ऐसे गुंडो के लिए पुलिस प्रसाशन के अफसरों को साफ निर्देश है कि पेड़ पर लटका कर सबक सिखाया जाएगा ताकि कोई गुंडई की हिम्मत नही दिख सके। 
उन्होने कहा कि तहसील,थानों में जो लेनदेन का खेल चल रहा है। उसे शीघ, बंद कर दें। जो अधिकारी एवं कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण में रुचि नहीं लेंगे और अपना आचरण, व्यवहार को नहीं बदलेंगे तो उन्हें बदल दिया जायेगा। 
सांसद ने कहा कि वह भर्थना नगर की बंद पड़ धान मिलों को चालू करने के लिये उनके संचालकों के साथ बैठक कर समस्याओं को निस्तारित कराकर धान मिलों को चालू करायेंगे। उन्होने गरीबों को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुये कहा कि वह भरथना का विकास कराकर तस्वीर बदल देंगे। भरथना की जनता अगर उनसे कोई ट्रेन रुकवाने की मांग करती है तो उसे शीघ, पूरा कराया जायेगा। 
भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिले अगर अधिकारी उचित कार्य करने से मना करते है तो उनको शीघ, अवगत करायें। उनकी समस्या को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करके हल करायेगा जायेगा। 
इससे पूर्व डा कठेरिया, उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया को प्रतीक चिन्ह देकर 51 किलों की माला पहना कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।