नेशनल पार्क ने कहा कि इस साल पार्क में पहुंचे किसी व्यक्ति को मिला ये दूसरा सबसे बड़ा हीरा है। मार्च में एक व्यक्ति को 3.29 कैरेट का हीरा मिला था। जो देखने में भूरा लगता था। वास्तव में, यह पार्क एक हीरेयुक्त ज्वालामुखी खत्म हुए सतह के ऊपर बना हुआ है। यहां आने वालों को 37.5 एकड़ के क्षेत्र में बिखरे हुए हीरों की खोज करने का मौका मिलता है। जो व्यक्ति इसे प्राप्त करता है, उसका ही ये हीरा हो जाता हैं।