अयोध्या में बनेगा 100 करोड़ की लागत से शानदार फव्वारा, 50 मीटर तक ऊपर जाएगा पानी और बहुत कुछ

अयोध्या में बनेगा 100 करोड़ की लागत से शानदार फव्वारा, 50 मीटर तक ऊपर जाएगा पानी और बहुत कुछ
Published on

देश में सालों के इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर बन रहा है। सभी देश वासियों को अब सिर्फ उस दिन का इंतजार है, जिस दिन राम लला अपने नए स्थान पर सभी को दर्शन देगें। अब इससिले में एक और खबर आई है, जो आपके दिल को जीत लेगी। राम नगरी अयोध्या में अब देश के सबसे शानदार फव्वारा बनाया जा रहा है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वालों इस फाउंटेन में कमल के फूल के आकार में आपको देखने को मिलेगा। अयोध्या में बनने जा रहे इस फव्वारा में पानी करीब 50 मीटर तक ऊपर जाएगा।

आपको जानकर हैरानी होगी ये अभी तक का भारत का सबसे अनोखा फाउंटेन होगा। जो सभी राम भक्तों को अपनी तरफ आर्कषित करेगा। स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी से लैश कमल के आकार का होगा। हालांकि जानकारी है कि ये फाउंटन राम मंदिर के वक्त तक तैयार नहीं होगा। इस प्रपोजल पर अभी काम ही किया जा रहा है। बताया जा रहा कि यूपी सरकार ने जमीन चिन्हित कर ली है पर दुनिया की बड़ी एजेंसियो आदि को अभी बिल करना बाकी है। अयोध्या प्रशासन को उम्मीद है कि यह एक से डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा।

जल्द से जल्द से इसकी बिडिंग प्रक्रिया शुरू

बताया गया ये फाउंटेन अपने आप में सबसे अनोखा और अनूठा होगा। दुनिया भर के लोगों को ये अपनी तरफ खींचेगा। अगर दुरी की बात करें तो ये मंदिर से इस जगह से दुरी करीब डेढ़ करोड़ किलोमीटर की होगी। अब इस जगह की सारी तैयारी पूरी हो चूकी है और इसके लिए काम आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द से जल्द इसकी बिडिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ इस जगह को आध्यात्मिक और व्यवस्थित छवि निर्माण की तैयारी भी तेजी पर है।

पानी नहीं होगा बर्बाद

इस फाउंटेन के पानी को बर्बाद न करने की योजना है। इसके लिए इस फव्वारे के पानी को फिर से सरयू नदी में वापस डाल दिया जाएगा। इसके साथ ही श्री राम जन्मभूमि से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर टेंपल म्यूजियम भी बनाने की तैयारी है। इसके लिए 20 से 25 एकड़ के बीच की जमीन को खोजा जा रहा है। अभी भी राम भक्तों का अयोध्या में आना जारी है पर राम मंदिर बनने के बाद लोगों की संख्या में और भी बढ़ जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com