Rangerover Car Viral Video : सड़क पर शख्स ने रेंजरोवर में बैठकर उड़ाए नोट, नोएडा पुलिस ने उतारा रईसी का भूत, लिया बड़ा एक्शन

सड़क पर शख्स ने रेंजरोवर में बैठकर उड़ाए नोट, नोएडा पुलिस ने उतारा रईसी का भूत, लिया बड़ा एक्शन

Rangerover Car Viral Video

Rangerover Car Viral Video : नशे में रहना या अपनी दौलत का दिखावा करना अच्छा नहीं है, चाहे आपके पास कितना भी पैसा हो। कुछ अमीर लोग सोशल मीडिया पर अपना पैसा दिखाकर खूब शो ऑफ करना पसंद करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें एक शख्स एक फैंसी रेंज रोवर में बैठा हुआ हैं और कार की खिड़की से बाहर पैसे उड़ाता नजर आ रहा हैं।

Noida Police
Noida Police

वीडियो के वायरल होने पर बात नोएडा पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस ने उस शख्स को जबरदस्त सजा दे दी हैं। अब ये वीडियो हर सोशल मीडिया (Rangerover Car Viral Video) प्लेटफार्म पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @KhatriRajeesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

इस वीडियो में, जो कि सोशल मीडिया (Rangerover Car Viral Video) पर वायरल हो रहा हैं एक शख्स रेंज रोवर एसयूवी सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रही है। यह कार बेहद महंगी है, इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है। कार के अंदर मौजूद व्यक्ति कार की खिड़की से बाहर पैसे उड़ाकर दिखा रहा है कि उनके पास कितने पैसे हैं। रेंज रोवर के पास से गुजरती हुई दूसरी कार में बैठे किसी व्यक्ति ने इसे रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर (Rangerover Car Viral Video) कर दिया, जहां यह तुरंत वायरल हो गई।

पुलिस ने की कारवाई

Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @noidatraffic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

एक्स पर ये वीडियो काफी वायरल हो गया है, जिसे @KhatriRajeesh नाम के अकाउंट से पोस्ट (Rangerover Car Viral Video) किया गया है। वीडियो नोएडा के सेक्टर 20 का बताया जा रहा हैं। इसे शेयर करने वाले शख्स नेयूपी पुलिस, और यूपी की ट्रैफिक पुलिस के साथ डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को टैग किया और उनसे वीडियो में रेंज रोवर चला रहे शख्स के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के लिए कहा। जिसके चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Rangerover Car Viral Video) ने शख्स पर 21 हजार रुपये का ई-चालान ठोक दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।