ऐसी जगह, जहां गुजरती हैं चारों दिशा में ट्रेन, जानिए कहां है ये अनोखा क्रॉसिंग-Double Diamond Crossing News

ऐसी जगह, जहां गुजरती हैं चारों दिशा में ट्रेन, जानिए कहां है ये अनोखा क्रॉसिंग

Double Diamond Crossing News

Double Diamond Crossing News: दुनिया में कई ऐसी जगह है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इसमें से एक ऐसी जगह है जहां एक ही जगह से चारों दिशाओं में ट्रेन जाती है, इसे डबल डायमंड (Double Diamond Crossing News) क्रॉसिंग कहा जाता है। जानिए क्या होता है डबल डायमंड क्रॉसिंग और ये कहां है।

Double Diamond Crossing News
Double Diamond Crossing News

जानिए कहां ये अनोखा डबल डायमंड क्रॉसिंग

भारतीय रेल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हालांकि आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से चारों दिशाओं में ट्रेन आती और जाती हैं। भारतीय रेल द्वारा ही इस जगह के बारे में जानकारी दी गई। महाराष्ट्र के नागपुर में डबल डायमंड आकार का एक रेलवे ट्रैक बना है। रेलवे क्रॉसिंग के बारे में (Double Diamond Crossing News) तो आपके खूब सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जो एक नहीं दो नहीं बल्कि चारों दिशाओं के रेलवे ट्रैक एक दूसरे के ऊपर से होकर गुजरते हैं?

Double Diamond Crossing News
Double Diamond Crossing News

खास तरीके से ट्रेनों को किया गया है मैनेज

ये जगह महाराष्ट्र के नागपुर में है, इस जगह को डबल डायमंड कहा जाता है। इस जगह से पूर्व और पश्चिम जाने वाला रेलवे ट्रैक है, इसे क्रॉस करके दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाला रेलवे ट्रैक भी है। जिस जगह ये रेलवे लाइन आपस में मिलती हैं, वह जगह एक (Double Diamond Crossing News) डायमंड की तरह दिखाई देती है। इसीलिए इस जगह का नाम डबल डायमंड है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में डबल डायमंड सिर्फ एक ही है और वह नागपुर में है। यहां से आने जाने वाली ट्रेनों को ऐसे मैनेज किया जाता है कि कभी टकराती नहीं हैं। ये अपने आप में एक अजूबा है।

इस वीडियो को एक्स पर @RailMinIndia अकाउंट ने शेयर किया है।

क्या आप जानते हैं भारतीय रेल की विश्व धरोहर ?

क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के पास कुछ ऐसी भी प्रॉपर्टी है, जो विश्व धरोहर स्थलों में भी शामिल हैं? भारतीय रेल (Double Diamond Crossing News) की चार विश्व धरोहर हैं, कालका शिमला रेलवे, नीलगिरि माउंटेन रेलवे, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे , छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।