AC Helmet : IIM वडोदरा के छात्रों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात, बनाए स्पेशल AC Helmet

AC Helmet : IIM वडोदरा के छात्रों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी बड़ी सौगात, बनाए स्पेशल AC Helmet

AC Helmet

AC Helmet : अप्रैल के महीने से लेकर जुलाई के महीने के बीच तक भारत के अधिकतर राज्‍यों में बहुत तेज चिलचिलाती गर्मी पड़ती है। इस तेज गर्मी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी अगर किसी को होती है तो वो है सड़क पर चल रहे दो पहिया वाहन पर सवार लोग और ट्रैफिक पुलिसकर्मी।

Untitled Project 2024 04 20T100418.410

लेकिन बता दें कि अब IIM वडोदरा के स्टूडेंट्स ने इस परेशानी का भी सोल्युशन (AC Helmet) ढूंढ लिया है। आइए आज की खबर में आपको बताते हैं कि कैसे स्टूडेंट्स ने इस गंभीर परेशानी का हल खोज निकाला है।

खासतौर पर बनाया AC हेलमेट

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @PTI_News नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

IIM वडोदरा के स्टूडेंट्स ने खासतौर पर स्पेशल डिजाइन के हेलमेट (AC Helmet) बनाएं है जो कि गर्मियों के समय में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देंगे। जानकारी दें कि इस हेलमेट में AC की खास सुविधा दी गई है जिससे सिर के आस-पास वाले हिस्से में ठंडी हवा का अनुभव होगा और चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल पाएगी।

AC Helmet
AC Helmet

हालांकि ये खास तरह के हेलमेट का इस्तेमाल अभी सिर्फ वडोदरा की ट्रैफिक पुलिस (AC Helmet) कर रही है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने अपने कर्मियों को ऐसे स्पेशल सुविधा वाले 450 हेलमेट दिए हैं।

AC Helmet के साथ दी गई स्पेशल बेल्ट

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @ANI नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

जानकारी के मुताबिक हेलमेट का डिजाइन नॉर्मल हेलमेट (AC Helmet) जैसा ही है बस उसमें ट्रैफिक पुलिस के लिए AC की सुविधा को शामिल किया गया है। इस हेलमेट का इस्तेमाल बैटरी की हेल्प से किया जाएगा। इस हेलमेट में एक ऐसी मशीन की सुविधा है जो कि बाहर से हवा खींचती है और उसे ठंडा करने के बाद हेलमेट में भेजती है।

AC Helmet
AC Helmet

AC हेलमेट के साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (AC Helmet) को एक ऐसा बेल्‍ट भी दिया गया है जिसे पुलिसकर्मी अपनी कमर पर बंधेंगे और इसी में एक छोटी सी बैटरी को लगाया है जिसकी मदद से हेलेमेट में लगी कूलिंग यूनिट को पावर सप्‍लाई मिलेगी।

IMD ने दी दे जानकारी

Untitled Project 2024 04 20T100444.359

देशभर के राज्‍यों में हर साल काफी तेज गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ती हैं। जिससे सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों (AC Helmet) को परेशानी होती है। इस साल भी IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़ अप्रैल से लेकर जून तक देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में काफी तेज गर्मी (AC Helmet) पड़ने की संभावनाएं हैं। तेज गर्मी पड़ने के दौरान बहुत बार हीट स्‍ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है, लेकिन इस तरह की खास सुविधा वाले हेलमेट के इस्तेमाल से गर्मी में स्‍ट्रोक से भी बचने में मदद मिल पाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।