वहीं, पेट पालने के लिए ये लोग सी-फूड की तलाश में समुद्र की तलहटी खोदते हैं। ये लोग गहरे पानी में उतरकर अपनी आंखों से अच्छे से देखकर शिकार करते हैं। खास बात ये है कि जब ये समंदर में उतरते हैं तो उनकी आंखें पूरी तरह खुली होती हैं। देखने में ये छोटी डॉल्फिन की तरह नजर आते हैं। मालूम हो, ये लोग आज भी मछलियों को पकड़ने के लिए भाले का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही, बजाऊ कम्युनिटी के लोग बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही करीब 200 फीट गहरे समंदर की तलहटी तक पहुंच जाते हैं और फिर वहां छिपी मछलियों और दूसरे समुद्री जीवों को अपने भाले से मारकर ऊपर ले आते हैं। इस दौरान वे करीब 5 से 13 मिनट तक अपनी सांस आसानी से रोक लेते हैं।