Bhandara Viral Video: भंडारे में इन लड़कों का टैलेंट देखकर खुले का खुला रह जाएगा आपका मुंह, देखें वायरल वीडियो

Bhandara Viral Video: कुछ लोग भंडारे के प्रसाद के लिए पात पर बैठे हुए हैं और सभी खाने का इंतजार कर रहे हैं...
Bhandara Viral Video: भंडारे में इन लड़कों का टैलेंट देखकर खुले का खुला रह जाएगा आपका मुंह, देखें वायरल वीडियो
Published on

Bhandara Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, यह कह पाना बहुत मुश्किल है। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं, और इनमें से कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो काफी अनोखे होते हैं और इसी वजह से तेजी से वायरल हो जाते हैं। डांस, गाना और रेसिपी के अलावा (Bhandara Viral Video) जुगाड़, स्टंट, टैलेंट, और हादसे जैसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इन सभी से काफी अलग है। इसे देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

हाल में जो वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग भंडारे के प्रसाद के लिए पात पर बैठे हुए हैं और सभी खाने का इंतजार कर रहे हैं। तभी कुछ लड़के इन पत्तल, ग्लास और दोनों को बांटते हुए नजर आते हैं। वीडियो में (Bhandara Viral Video) सबसे आगे जो लड़का है, वह दोने बांटने का काम कर रहा है। वह जिस तेज़ी से लोगों को दोने दे रहा है, उसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। यह लड़का ऐसा दिखता है जैसे उसे इस काम में पूरी महारत हासिल हो और वह इसे रोज़ करता हो। इतना ही नहीं पीछे भी 2 लड़के काफी तेजी से ग्लास और कटोरे बांटते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो कब और कहां की है इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रही है।

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @terakyalenadena (x)

वायरल वीडियो को @terakyalenadena नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "MBBS- master in bhandara and bachelor of serving." खबर लिखे जाने तक, (Bhandara Viral Video) इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो देखकर एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "ये डिग्री भी आसान नहीं है।" दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "महंगी डिग्री है?" तीसरे ने लिखा, "यह काम की डिग्री है।" चौथे यूजर ने कहा, "मुझे तो इस MBBS डिग्री के बारे में पता ही नहीं था।" एक और यूजर ने लिखा, "भाई एडमिशन दिलवा दे यार।"

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com