Bill Gates ने शेयर की पुरानी तस्वीर, जानिए इसमें छिपा सच

Bill Gates Share Old Photo
Bill Gates Share Old Photo
Published on

Bill Gates Shared Old Photo : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है। जिसमें वह सीडी-रॉम पकड़े हुए हैं। उनकी ये पिक्चर इंटरनेट यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रही है। जिसने कई लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। ये खास तस्वीर (Bill Gates Shared Old Photo) लगभग 30 साल पहले खींची गई है, जिसमें उन्होंने स्टोरेज डिवाइस -कॉम्पैक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी (सीडी-रोम) पकड़ा हुआ है।

Bill Gates Share Old Photo
Bill Gates Share Old Photo

तकनीकी विकास में ऐतिहासिक तस्वीर

1994 में खींची गई तस्वीर में बिल कागज के एक ऊंचे ढेर पर बैठे हुए हैं और उनके ठीक बगल में एक और ढेर रखा हुआ है। तस्वीर में उन्हें सीडी-रोम पकड़े हुए और कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के कैप्शन में साथ खरबपति बिल (Bill Gates Shared Old Photo) गेट्स ने कैप्शन में लिखा है- तीस साल पहले, हम यह दिखाना चाहते थे कि एक सीडी-रोम में कितनी जानकारी को इकट्ठा किया जा सकता है। टीम ने फैसला किया था कि (सीडी का महत्व) समझाने के लिए इस तरीके की तस्वीर दिखाना जरूरी है।

Bill Gates Share Old Photo
Bill Gates Share Old Photo

तस्वीर देख लोगों ने किया पुराना दिन याद

इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कमेंट में कुछ लोग इस पुरानी तस्वीर को लेकर हैरानी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन दिनों को याद कर रहे हैं, जब CD-ROM एक नया अविष्कार था और लोग इसे हर हाल में खरीदना चाहते थे। इस पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- शक्ति ज्ञान में नहीं, बल्कि उस ज्ञान पर (Bill Gates Shared Old Photo) अमल करने में है। दूसरे यूजर ने लिखा- शानदार बिल। आपने दुनिया और लोगों की मानसिकता हमेशा के लिए बदल दी। तीसरे शख्स ने लिखा- वाह, समय पंख लगाकर उड़ जाता है। ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो, जब सीडी का आविष्कार हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @thisisbillgates  नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

1994 में पहली बार मार्केट में आई सीडी

बता दें कि 1994 में ही सीडी आम जनता के लिए पहली बार मार्केट में आई थी और आते ही हाथोंहाथ बिकी थी। इसमें गेम्स, मूवीज और डॉक्यूमेंट डेटा को बड़ी मात्रा में इकट्ठा (Bill Gates Shared Old Photo) किया जा सकता था, ये तस्वीर हमेशा खास रहेगी, क्योंकि यह इंसान के तकनीकी तौर पर विकसित होने दौर में एक मील का पत्थर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com