इस सुरंगनुमा तहखाने को 1874 में लोगों के लिए खोला गया था तब से लेकर अब तक करोड़ों लोग यहां आ चुके हैं। बता दें, यहां जाने से पहले लोगों को हिदायत दी जाती है कि अगर वे किसी खास गंध, संकरी जगह या हड्डियों को देखने से डरते हैं तो यहां न जाएं। कई बार यहां ऐसी भी घटना हुई है कि कुछ एडवेंचर पसंद करने वाले युवा तहखाने के अंदर उस जगह चले गए जहां जाना मना था, जिसके बाद वे कभी वापस लौट कर नहीं आएं। हालांकि कैटकॉम्ब्स ऑफ पेरिस को देखने के लिए दूर से लोग आते है, ये लोग वहां वक्त बिताते हैं और बाहर आ जाते हैं। इस दौरान ये नीचे जाने से पहले मैप तैयार करते हैं ताकि मुर्दों के बीच खो न जाएं। पेरिस में हालांकि ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जिनके पास नीचे पहुंचने और वहां से लौटने की जानकारी है। ये लोग cataphiles कहलाते हैं और बहुत छोटे से समुदाय में रहते हैं। बाहरी लोगों को ये अपने समूह में और एडवेंचर में शामिल नहीं करते हैं।